सगमा पुल निर्माण को लेकर मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी का प्रयास रंग लाया, विधायक ने सौंपा मुख्यमंत्री को पत्र।

 सगमा पुल निर्माण को लेकर मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी का प्रयास रंग लाया, विधायक ने सौंपा मुख्यमंत्री को पत्र।

ढीमरखेड़ा क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित सगमा पुल के निर्माण की दिशा में बड़ी पहल, मुख्यमंत्री ने विभाग से मांगा प्रस्ताव।

सिलौड़ी,ग्रामीण खबर MP:

ढीमरखेड़ा तहसील के ग्रामीण अंचल में वर्षों से लंबित सगमा पुल निर्माण की मांग को लेकर अब उम्मीद की बड़ी किरण दिखाई दी है। सिलौड़ी भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी के सतत प्रयास, जनभावनाओं की गूंज और राजनीतिक दृढ़ता के संयुक्त प्रयास से यह मुद्दा प्रदेश सरकार के शीर्ष स्तर तक पहुँचा है। अब यह मामला न केवल विधानसभा में उठा, बल्कि मुख्यमंत्री तक पहुँचा और उस पर त्वरित संज्ञान भी लिया गया।

जानकारी के अनुसार, सगमा नदी पर पुल की मांग लंबे समय से की जा रही थी, क्योंकि बारिश के मौसम में नदी उफान पर आ जाती है और ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विद्यार्थियों की पढ़ाई, ग्रामीणों की आर्थिक गतिविधियाँ, स्वास्थ्य सेवा तक पहुँचना – हर क्षेत्र में यह बाधा बनती रही है। बरसों से क्षेत्रीय जनता इस पुल की मांग कर रही थी, लेकिन शासन-प्रशासन के स्तर पर इसे पर्याप्त प्राथमिकता नहीं मिल पा रही थी।

इस गंभीर विषय को लेकर सिलौड़ी से भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी ने प्रारंभ से ही सजग भूमिका निभाई। उन्होंने जनता की इस समस्या को पार्टी मंचों, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष बार-बार उठाया। जनसुनवाइयों से लेकर प्रशासनिक बैठकों और पार्टी के आंतरिक संवाद तक, हर अवसर पर उन्होंने सगमा पुल की मांग को अपनी प्राथमिकता बनाया।

मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी के इसी संकल्प और लगातार संलग्नता के परिणामस्वरूप क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने इस विषय को गंभीरता से लिया। विधायक ने हाल ही में भोपाल में चल रहे विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से विशेष मुलाकात की और सगमा पुल निर्माण की मांग को लेकर एक विस्तृत पत्र सौंपा। इस पत्र में पुल की आवश्यकता, इसके अभाव में ग्रामीणों को होने वाली समस्याएं, तथा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया गया।

इस मुलाकात के दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि सगमा पुल का न होना न केवल आवागमन में बाधा उत्पन्न करता है, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में जानमाल को खतरे में डालता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस निवेदन को गंभीरता से लिया और तत्काल लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सगमा पुल निर्माण का प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करें। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि इस प्रस्ताव को प्राथमिकता पर विचार कर स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री की ओर से मिले इस सकारात्मक संकेत ने न केवल प्रशासनिक प्रक्रिया को गति दी है, बल्कि क्षेत्रीय जनता के मन में वर्षों से जमी निराशा को भी आशा में बदल दिया है। मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की सफलता है, बल्कि समूचे क्षेत्र की सामूहिक आवाज की विजय है। उन्होंने विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि जनप्रतिनिधि और जनसेवक मिलकर कार्य करें तो कोई भी समस्या असंभव नहीं होती।

उन्होंने आगे कहा कि वे जनता की समस्याओं को इसी तरह मजबूती से उठाते रहेंगे और हर गांव, हर नागरिक की सुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ राजनीति करना नहीं, बल्कि सेवा भाव से जनहित में कार्य करना है।

इस विकास को लेकर क्षेत्र के अनेक ग्रामीणों ने हर्ष जताया है। ग्राम सगमा,गूंडा, हरदुआ, गोपालपुर, लालपुर, घाना, दशरमन, अतरसूमा, निगाई,आदि गांवों के निवासी इस समाचार से अत्यंत प्रसन्न हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी का यह प्रयास उनके लिए नई उम्मीद लेकर आया है। लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में स्कूल जाने वाले बच्चे, रोज़ कमाने-खाने वाले श्रमिक, बीमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाना – सब कुछ ठप हो जाता था, अब संभवतः इस पुल निर्माण से यह सब अतीत की बात बन जाएगा।

क्षेत्र के बुज़ुर्गों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस कदम का स्वागत किया है और कहा है कि यदि जनप्रतिनिधि वास्तव में जनता के दुख को समझें और उसे मंचों तक पहुँचाएँ, तो बदलाव जरूर आता है।

अब क्षेत्रीय जनजीवन के विकास में यह पुल एक नई आधारशिला साबित हो सकता है, जिसकी नींव मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी की सतत मेहनत और समर्पण से रखी गई है।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क: 9977110734

31 Comments

  1. भविष्य के विधायक मनीष बागरी जी 🙏🏼

    ReplyDelete
  2. मनीष बागरी जैसे लगनशील कार्यकताओं की जरूरत केन्द्र सरकार को है ।

    ReplyDelete
  3. सूत्रों से जानकारी के अनुसार,"मनीष बागरी की सीधी लिंक पार्टी हाइकमान से है। वो किसी भी विधायक/सांसद को इस्तीफा दिलवा सकते है। और तो और सरकार गिराने से पहले भी माननीय मनीष बागरी से परामर्श किया जाता है।

    ReplyDelete
  4. सांगवा गांव का एक पत्ता भी मनीष बागरी की अनुमति के बिना नहीं हिल सकता है

    ReplyDelete
  5. ट्रंप और पुतिन में समझौता करवाने के लिए भी माननीय मनीष बागरी को बुलवाया जाएगा।

    ReplyDelete
  6. गाजा पट्टी में हमास के आतंकवादियों को अकेले खत्म करने का जिम्मा मनीष बागरी जी ने स्वयं अपने कंधे में लिया है।। जल्दी ही हमास इजराइल के बंधकों की रिहाई कर देगा नहीं तो उनका सर्वनाश तय है। अगली अमावस्या की काली रात को मनीष जी लैंडिंग करेंगे गाजा पट्टी में, ।।

    ReplyDelete
    Replies
    1. मनीष बागरी गाजापट्टी के लिए सगमा से प्रस्थान के चुके है

      Delete
  7. सूत्रों के अनुसार रूश और यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए भी यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जेलेंस्की मनीष बागरी से अनुरोध किया है कि पुतिन से बात कर के युद्ध रुकवाने

    ReplyDelete
  8. दलाई लामा ने मनीष बागरी से अनुरोध किया है कि वो चीन के राष्ट्रपति से तिब्बत पर चीनी कब्जा छोड़ने के लिए दबाव बनाए और तिब्बत की भूमि को चीन से आजादी दिलवाने मै महत्वपूर्ण भूमिका निभाए

    ReplyDelete
  9. ममता बैनर्जी ने मनीष बागरी के कार्यों की सराहना की है और अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री मोदी से पश्चिमबंगाल के लिए भी 10 लाख करोड़ का फंड दिलवाने मै सहयोग करे

    ReplyDelete
  10. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस 2025 के दिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति में लाल किले से मनीष बागरी जी राष्ट्र को संबोधित करेंगे और तिरंगा लहराएंगे

    ReplyDelete
  11. माननीय मनीष बागरी जी पुरुष नहीं महापुरुष हैं इनकी तुलना किसी से भी करना संभव नहीं हैं इस कलियुग में मनीष भैया जैसे नेतृत्वकरता का होना बहुत सौभाग्य की बात है और उससे भी बड़े सौभाग्य की बात है इनका जन्म sagwan जैसे छोटे से गांव में होना और पुल निर्माण में आपके अकथनीय प्रयास की आने वाली पीढ़ियां याद करेगी और आपकी यश गाएगी आशा करते हैं आप ऐसे ही विकास के कार्य करते रहेंगे

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sarcastic comment krna tha.. wtsp m badhai wala status nhi lagana tha 😂

      Delete
  12. अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार बारिश रुकने कारण हो रही अधिक गर्मी से क्षेत्रवासियों राहत दिलाने सप्ताह के अंत में मनीष बागरी जी इंद्रलोक का दौरा कर सकते हैं ताकि सिलोंडी क्षेत्र में फिर से झमाझम बारिश हो सके

    ReplyDelete
    Replies
    1. दौरा सफल हुआ। आज सुबह से बदल आक्रोश के साथ बरस रहे है। जय हो भविष्य के मुख्य मंत्री मनीष बागरी जी की

      Delete
    2. हा मनीष बागरी जी की पहुंच ऊपर तक है, संवैधानिक रूप से भी और आसमान में भी

      Delete
  13. 7 अगस्त 2025 दोपहर 2 बजे मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी जी को सिलोंडी बस स्टैंड में स्थित एक दुकान में फुल्की खाने के बाद सूखी फुल्की भी लेते हुए देखा गया

    ReplyDelete
  14. ग्राम सांगवा में दतला नदी में पुल कार्य निर्माण में देरी होती देख श्री मनीष बागरी जी ने बीच नदी(दतला) धारा में जलसमाधी एवं आमरण अनशन लेने का प्रण कर लिया है।। अब अगर स्वयं मोदी जी एवं अमित शाह जी भी आ जाते है तो जलसमाधि बाधित नहीं हो सकती है।

    ReplyDelete
  15. ग्राम पंचायत लालपुर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए श्री श्री १०८ श्री मनीष बागरी जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के अध्यक्ष से सीधा बैठक सुनिश्चित करी है जल्द ही कठोर कार्यवाही होनी तय है।

    ReplyDelete
  16. सूचना और प्रसारण मंत्रालय से प्राप्त एक जानकारी के अनुसार मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी जी द्वारा 1 सितंबर 2025 को राम मंदिर सगमा से मन की बात के द्वारा राष्ट्र को संबोधित किया जाएगा जिसका लाइव प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो और बीजेपी के यूट्यूब चैनल में आप सुन सकते हैं

    ReplyDelete
  17. SCO की बैठक में हिस्सा लेने चीन जायेंगे मनीष बागरी जी ! मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी जी की इस चीन यात्रा से ट्रंप को हो रही है टेंशन

    ReplyDelete
  18. मुस्लिम आतंकवाद से दुनिया को परेशान होता देख श्री मनीष बागरी जी विश्व के सभी मदरसों में धरपकड़ छापामार की कार्यवाही स्वयं करेंगे । आतंकवादियों में डर का माहौल है मसूद अजहर ने खुद को मनीष बागरी के कहर से बचाने के लिए माफीनामा तैयार कर लिया है और पूरी दुनिया के सभी मौलानाओं ने मिलकर मनीष बागरी जी को अपना गुरु माना और उनको सनातन धर्म में घर वापसी की पेशकश करी।

    ReplyDelete
  19. बहुत मारूंगा सबको अपने कॉमेंट डिलीट कर दो सब अगर नाम पता चला कि किस किस ने कॉमेंट किया है तो बहुत मारूंगा

    ReplyDelete
    Replies
    1. Are mama 😂

      Delete
    2. ज्यादा बात नहीं अभी प्रशांत राय से डांट लगवा दी जाएगी नहीं तो

      Delete
    3. नाम बस पता चल जाए कौन कौन लिख रहा है फिर बताता हूं

      Delete
  20. भारत अमेरिका टैरिफ विवाद पर बोले बोले मनीष बागरी, कहा इसे निपटाना दोनों के हित में
    मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी का बयान सुनकर ट्रंप ने नई दिल्ली आने की इच्छा जताई

    ReplyDelete
  21. ग्राम सांगवा में कीचड़ की समस्या को देखते हुए मनीष बागरी जी ने उठाया जिम्मा और फावड़ा तगड़ी लेकर साफ सफाई का अकेले ही अभियान शुरू कर दिया।। जय हो मंडल अध्यक्ष की

    ReplyDelete
  22. सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से , आज मनीष बागरी जी मन की बात से देश को संबोधित करेंगे

    ReplyDelete
    Replies
    1. जल्दी लाइव जुड़े मन की बात मनीष बागरी के साथ

      Delete
Previous Post Next Post