सगमा पुल निर्माण को लेकर मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी का प्रयास रंग लाया, विधायक ने सौंपा मुख्यमंत्री को पत्र।
ढीमरखेड़ा क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित सगमा पुल के निर्माण की दिशा में बड़ी पहल, मुख्यमंत्री ने विभाग से मांगा प्रस्ताव।
सिलौड़ी,ग्रामीण खबर MP:
ढीमरखेड़ा तहसील के ग्रामीण अंचल में वर्षों से लंबित सगमा पुल निर्माण की मांग को लेकर अब उम्मीद की बड़ी किरण दिखाई दी है। सिलौड़ी भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी के सतत प्रयास, जनभावनाओं की गूंज और राजनीतिक दृढ़ता के संयुक्त प्रयास से यह मुद्दा प्रदेश सरकार के शीर्ष स्तर तक पहुँचा है। अब यह मामला न केवल विधानसभा में उठा, बल्कि मुख्यमंत्री तक पहुँचा और उस पर त्वरित संज्ञान भी लिया गया।
जानकारी के अनुसार, सगमा नदी पर पुल की मांग लंबे समय से की जा रही थी, क्योंकि बारिश के मौसम में नदी उफान पर आ जाती है और ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विद्यार्थियों की पढ़ाई, ग्रामीणों की आर्थिक गतिविधियाँ, स्वास्थ्य सेवा तक पहुँचना – हर क्षेत्र में यह बाधा बनती रही है। बरसों से क्षेत्रीय जनता इस पुल की मांग कर रही थी, लेकिन शासन-प्रशासन के स्तर पर इसे पर्याप्त प्राथमिकता नहीं मिल पा रही थी।
इस गंभीर विषय को लेकर सिलौड़ी से भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी ने प्रारंभ से ही सजग भूमिका निभाई। उन्होंने जनता की इस समस्या को पार्टी मंचों, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष बार-बार उठाया। जनसुनवाइयों से लेकर प्रशासनिक बैठकों और पार्टी के आंतरिक संवाद तक, हर अवसर पर उन्होंने सगमा पुल की मांग को अपनी प्राथमिकता बनाया।
मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी के इसी संकल्प और लगातार संलग्नता के परिणामस्वरूप क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने इस विषय को गंभीरता से लिया। विधायक ने हाल ही में भोपाल में चल रहे विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से विशेष मुलाकात की और सगमा पुल निर्माण की मांग को लेकर एक विस्तृत पत्र सौंपा। इस पत्र में पुल की आवश्यकता, इसके अभाव में ग्रामीणों को होने वाली समस्याएं, तथा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया गया।
इस मुलाकात के दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि सगमा पुल का न होना न केवल आवागमन में बाधा उत्पन्न करता है, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में जानमाल को खतरे में डालता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस निवेदन को गंभीरता से लिया और तत्काल लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सगमा पुल निर्माण का प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करें। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि इस प्रस्ताव को प्राथमिकता पर विचार कर स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री की ओर से मिले इस सकारात्मक संकेत ने न केवल प्रशासनिक प्रक्रिया को गति दी है, बल्कि क्षेत्रीय जनता के मन में वर्षों से जमी निराशा को भी आशा में बदल दिया है। मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की सफलता है, बल्कि समूचे क्षेत्र की सामूहिक आवाज की विजय है। उन्होंने विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि जनप्रतिनिधि और जनसेवक मिलकर कार्य करें तो कोई भी समस्या असंभव नहीं होती।
उन्होंने आगे कहा कि वे जनता की समस्याओं को इसी तरह मजबूती से उठाते रहेंगे और हर गांव, हर नागरिक की सुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ राजनीति करना नहीं, बल्कि सेवा भाव से जनहित में कार्य करना है।
इस विकास को लेकर क्षेत्र के अनेक ग्रामीणों ने हर्ष जताया है। ग्राम सगमा,गूंडा, हरदुआ, गोपालपुर, लालपुर, घाना, दशरमन, अतरसूमा, निगाई,आदि गांवों के निवासी इस समाचार से अत्यंत प्रसन्न हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी का यह प्रयास उनके लिए नई उम्मीद लेकर आया है। लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में स्कूल जाने वाले बच्चे, रोज़ कमाने-खाने वाले श्रमिक, बीमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाना – सब कुछ ठप हो जाता था, अब संभवतः इस पुल निर्माण से यह सब अतीत की बात बन जाएगा।
क्षेत्र के बुज़ुर्गों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस कदम का स्वागत किया है और कहा है कि यदि जनप्रतिनिधि वास्तव में जनता के दुख को समझें और उसे मंचों तक पहुँचाएँ, तो बदलाव जरूर आता है।
अब क्षेत्रीय जनजीवन के विकास में यह पुल एक नई आधारशिला साबित हो सकता है, जिसकी नींव मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी की सतत मेहनत और समर्पण से रखी गई है।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क: 9977110734
भविष्य के विधायक मनीष बागरी जी 🙏🏼
ReplyDeleteमनीष बागरी जैसे लगनशील कार्यकताओं की जरूरत केन्द्र सरकार को है ।
ReplyDeleteसूत्रों से जानकारी के अनुसार,"मनीष बागरी की सीधी लिंक पार्टी हाइकमान से है। वो किसी भी विधायक/सांसद को इस्तीफा दिलवा सकते है। और तो और सरकार गिराने से पहले भी माननीय मनीष बागरी से परामर्श किया जाता है।
ReplyDeleteसांगवा गांव का एक पत्ता भी मनीष बागरी की अनुमति के बिना नहीं हिल सकता है
ReplyDeleteट्रंप और पुतिन में समझौता करवाने के लिए भी माननीय मनीष बागरी को बुलवाया जाएगा।
ReplyDeleteगाजा पट्टी में हमास के आतंकवादियों को अकेले खत्म करने का जिम्मा मनीष बागरी जी ने स्वयं अपने कंधे में लिया है।। जल्दी ही हमास इजराइल के बंधकों की रिहाई कर देगा नहीं तो उनका सर्वनाश तय है। अगली अमावस्या की काली रात को मनीष जी लैंडिंग करेंगे गाजा पट्टी में, ।।
ReplyDeleteमनीष बागरी गाजापट्टी के लिए सगमा से प्रस्थान के चुके है
Deleteसूत्रों के अनुसार रूश और यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए भी यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जेलेंस्की मनीष बागरी से अनुरोध किया है कि पुतिन से बात कर के युद्ध रुकवाने
ReplyDeleteदलाई लामा ने मनीष बागरी से अनुरोध किया है कि वो चीन के राष्ट्रपति से तिब्बत पर चीनी कब्जा छोड़ने के लिए दबाव बनाए और तिब्बत की भूमि को चीन से आजादी दिलवाने मै महत्वपूर्ण भूमिका निभाए
ReplyDeleteममता बैनर्जी ने मनीष बागरी के कार्यों की सराहना की है और अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री मोदी से पश्चिमबंगाल के लिए भी 10 लाख करोड़ का फंड दिलवाने मै सहयोग करे
ReplyDeleteसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस 2025 के दिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति में लाल किले से मनीष बागरी जी राष्ट्र को संबोधित करेंगे और तिरंगा लहराएंगे
ReplyDeleteमाननीय मनीष बागरी जी पुरुष नहीं महापुरुष हैं इनकी तुलना किसी से भी करना संभव नहीं हैं इस कलियुग में मनीष भैया जैसे नेतृत्वकरता का होना बहुत सौभाग्य की बात है और उससे भी बड़े सौभाग्य की बात है इनका जन्म sagwan जैसे छोटे से गांव में होना और पुल निर्माण में आपके अकथनीय प्रयास की आने वाली पीढ़ियां याद करेगी और आपकी यश गाएगी आशा करते हैं आप ऐसे ही विकास के कार्य करते रहेंगे
ReplyDeleteSarcastic comment krna tha.. wtsp m badhai wala status nhi lagana tha 😂
Deleteअभी अभी मिली जानकारी के अनुसार बारिश रुकने कारण हो रही अधिक गर्मी से क्षेत्रवासियों राहत दिलाने सप्ताह के अंत में मनीष बागरी जी इंद्रलोक का दौरा कर सकते हैं ताकि सिलोंडी क्षेत्र में फिर से झमाझम बारिश हो सके
ReplyDeleteदौरा सफल हुआ। आज सुबह से बदल आक्रोश के साथ बरस रहे है। जय हो भविष्य के मुख्य मंत्री मनीष बागरी जी की
Deleteहा मनीष बागरी जी की पहुंच ऊपर तक है, संवैधानिक रूप से भी और आसमान में भी
Delete7 अगस्त 2025 दोपहर 2 बजे मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी जी को सिलोंडी बस स्टैंड में स्थित एक दुकान में फुल्की खाने के बाद सूखी फुल्की भी लेते हुए देखा गया
ReplyDeleteग्राम सांगवा में दतला नदी में पुल कार्य निर्माण में देरी होती देख श्री मनीष बागरी जी ने बीच नदी(दतला) धारा में जलसमाधी एवं आमरण अनशन लेने का प्रण कर लिया है।। अब अगर स्वयं मोदी जी एवं अमित शाह जी भी आ जाते है तो जलसमाधि बाधित नहीं हो सकती है।
ReplyDeleteग्राम पंचायत लालपुर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए श्री श्री १०८ श्री मनीष बागरी जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के अध्यक्ष से सीधा बैठक सुनिश्चित करी है जल्द ही कठोर कार्यवाही होनी तय है।
ReplyDeleteसूचना और प्रसारण मंत्रालय से प्राप्त एक जानकारी के अनुसार मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी जी द्वारा 1 सितंबर 2025 को राम मंदिर सगमा से मन की बात के द्वारा राष्ट्र को संबोधित किया जाएगा जिसका लाइव प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो और बीजेपी के यूट्यूब चैनल में आप सुन सकते हैं
ReplyDeleteSCO की बैठक में हिस्सा लेने चीन जायेंगे मनीष बागरी जी ! मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी जी की इस चीन यात्रा से ट्रंप को हो रही है टेंशन
ReplyDeleteमुस्लिम आतंकवाद से दुनिया को परेशान होता देख श्री मनीष बागरी जी विश्व के सभी मदरसों में धरपकड़ छापामार की कार्यवाही स्वयं करेंगे । आतंकवादियों में डर का माहौल है मसूद अजहर ने खुद को मनीष बागरी के कहर से बचाने के लिए माफीनामा तैयार कर लिया है और पूरी दुनिया के सभी मौलानाओं ने मिलकर मनीष बागरी जी को अपना गुरु माना और उनको सनातन धर्म में घर वापसी की पेशकश करी।
ReplyDeleteबहुत मारूंगा सबको अपने कॉमेंट डिलीट कर दो सब अगर नाम पता चला कि किस किस ने कॉमेंट किया है तो बहुत मारूंगा
ReplyDeleteAre mama 😂
Deleteज्यादा बात नहीं अभी प्रशांत राय से डांट लगवा दी जाएगी नहीं तो
Deleteनाम बस पता चल जाए कौन कौन लिख रहा है फिर बताता हूं
Deleteभारत अमेरिका टैरिफ विवाद पर बोले बोले मनीष बागरी, कहा इसे निपटाना दोनों के हित में
ReplyDeleteमंडल अध्यक्ष मनीष बागरी का बयान सुनकर ट्रंप ने नई दिल्ली आने की इच्छा जताई
ग्राम सांगवा में कीचड़ की समस्या को देखते हुए मनीष बागरी जी ने उठाया जिम्मा और फावड़ा तगड़ी लेकर साफ सफाई का अकेले ही अभियान शुरू कर दिया।। जय हो मंडल अध्यक्ष की
ReplyDeleteसूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से , आज मनीष बागरी जी मन की बात से देश को संबोधित करेंगे
ReplyDeleteजल्दी लाइव जुड़े मन की बात मनीष बागरी के साथ
DeleteJai ho
ReplyDelete