वेलफेयर स्वजातीय स्वर्णकार समाज सेवा इकाई नवयुवक मण्डल की बैठक में संगठन विस्तार,सदस्यता अभियान और सामाजिक दायित्वों पर हुआ विस्तृत मंथन

 वेलफेयर स्वजातीय स्वर्णकार समाज सेवा इकाई नवयुवक मण्डल की बैठक में संगठन विस्तार,सदस्यता अभियान और सामाजिक दायित्वों पर हुआ विस्तृत मंथन।

जिला अध्यक्ष मिथलेश सोनी के नेतृत्व में नवयुवक मण्डल की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, महाराजा अजमीढ़ जयंती सहित कई प्रस्तावों पर बनी ठोस रणनीति।

कटनी,ग्रामीण खबर MP:

वेलफेयर स्वजातीय स्वर्णकार समाज सेवा इकाई नवयुवक मण्डल, जिला कटनी की एक विशेष बैठक दिनांक 03 अगस्त 2025 को युवा मण्डल के जिलाध्यक्ष मिथलेश सोनी के निज निवास पर सादगीपूर्ण एवं गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुई। यह बैठक केवल एक औपचारिक आयोजन न होकर, समाज की प्रगति, संगठन की मजबूती और भावी दिशा तय करने का एक सशक्त मंच बनी।

बैठक में उपस्थित युवाओं ने परस्पर विचार-विमर्श के माध्यम से समाज को संगठित, सशक्त एवं समरस बनाने हेतु कई अहम निर्णय लिए। इस अवसर पर सर्वप्रथम समाज में नवयुवकों की सहभागिता बढ़ाने हेतु व्यापक सदस्यता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया, जिसमें प्रत्येक तहसील, गांव और मोहल्ले तक पहुँच बनाकर अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया।

बैठक का दूसरा प्रमुख मुद्दा था समाज की आस्था और सांस्कृतिक पहचान के प्रतीक महाराजा अजमीढ़ देव जयंती का आयोजन। इस पर विस्तार से चर्चा करते हुए तय किया गया कि यह आयोजन इस वर्ष और भी भव्य रूप में संपन्न हो, जिसमें न केवल धार्मिक अनुष्ठान हों, बल्कि समाज के बच्चों एवं युवाओं के लिए प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता, प्रतिभा सम्मान आदि भी आयोजित किए जाएं।

इसके अतिरिक्त बैठक में यह भी प्रस्तावित किया गया कि युवा मण्डल का तहसील स्तर पर गठन शीघ्र ही किया जाए, ताकि संगठन की गतिविधियाँ हर स्तर तक पहुँचें और समाज के प्रत्येक कोने में नेतृत्व क्षमता विकसित हो। इस संदर्भ में प्रत्येक तहसील के लिए संयोजकों के चयन की प्रक्रिया पर भी विचार किया गया।

बैठक में यह भी निष्कर्ष निकला कि वर्तमान कार्यकारिणी में नए और ऊर्जावान युवाओं को शामिल कर संगठन में नई ऊर्जा का संचार किया जाए। युवा मण्डल की कार्यकारिणी का शीघ्र ही पुनर्गठन कर, उसकी घोषणा एक विशेष समारोह में की जाएगी।

बैठक मैं यह निर्णय भी लिया गया की जिले मैं स्वर्णकार समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं जिन्होंने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर समाज का गौरव बढ़ाया है, उन्हें समाज के द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

इस विचारमंथन में जिला अध्यक्ष मिथलेश सोनी के साथ महेश सोनी, अभिषेक सोनी, सौरभ सोनी, प्रशांत सोनी, वंश सोनी, विमल सोनी, शशांक सोनी, शिवम् सोनी, विवेक सोनी, गोलू सोनी, शुभम सोनी, सत्येंद्र सोनी, हरिशंकर सोनी, सिद्ध कुमार सोनी सहित बड़ी संख्या में नवयुवक सदस्य उपस्थित रहे। उपस्थित सभी युवाओं ने गहन चर्चा में भागीदारी निभाई और अपने विचार खुलकर रखे।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मिथलेश सोनी ने कहा:

“आज के इस दौर में जब समाज में नई चुनौतियाँ उभर रही हैं, तब संगठित समाज ही भविष्य की गारंटी है। हमारी भूमिका केवल परंपराओं को निभाने तक सीमित नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने और उसकी रक्षा करने की भी है। वेलफेयर स्वजातीय स्वर्णकार समाज सेवा इकाई का नवयुवक मण्डल, समाज के हर युवा को आत्मनिर्भर, सशक्त और गर्वशील बनाने का माध्यम बने – यही हमारा ध्येय है। हम सभी को एक होकर, विचारों से आगे बढ़कर, काम करके दिखाना होगा।"

उन्होंने आगे कहा कि संगठन की शक्ति केवल नामों और पदों में नहीं, बल्कि कार्य में होती है, और समाज की असली सेवा ज़मीन पर कार्य करके ही संभव है। नवयुवकों को समाज सेवा, शिक्षा, स्वरोजगार और प्रतिभा विकास के क्षेत्रों में मार्गदर्शन देने हेतु विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की गई।

बैठक का समापन समाज के उत्थान के लिए सामूहिक संकल्प के साथ हुआ। युवाओं के बीच सकारात्मक ऊर्जा, संगठन के प्रति समर्पण और समाज के प्रति कर्तव्यभाव स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा था।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post