सगमा पुल निर्माण को लेकर मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी का प्रयास रंग लाया, विधायक ने सौंपा मुख्यमंत्री को पत्र।

 सगमा पुल निर्माण को लेकर मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी का प्रयास रंग लाया, विधायक ने सौंपा मुख्यमंत्री को पत्र।

ढीमरखेड़ा क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित सगमा पुल के निर्माण की दिशा में बड़ी पहल, मुख्यमंत्री ने विभाग से मांगा प्रस्ताव।

सिलौड़ी,ग्रामीण खबर MP:

ढीमरखेड़ा तहसील के ग्रामीण अंचल में वर्षों से लंबित सगमा पुल निर्माण की मांग को लेकर अब उम्मीद की बड़ी किरण दिखाई दी है। सिलौड़ी भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी के सतत प्रयास, जनभावनाओं की गूंज और राजनीतिक दृढ़ता के संयुक्त प्रयास से यह मुद्दा प्रदेश सरकार के शीर्ष स्तर तक पहुँचा है। अब यह मामला न केवल विधानसभा में उठा, बल्कि मुख्यमंत्री तक पहुँचा और उस पर त्वरित संज्ञान भी लिया गया।

जानकारी के अनुसार, सगमा नदी पर पुल की मांग लंबे समय से की जा रही थी, क्योंकि बारिश के मौसम में नदी उफान पर आ जाती है और ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विद्यार्थियों की पढ़ाई, ग्रामीणों की आर्थिक गतिविधियाँ, स्वास्थ्य सेवा तक पहुँचना – हर क्षेत्र में यह बाधा बनती रही है। बरसों से क्षेत्रीय जनता इस पुल की मांग कर रही थी, लेकिन शासन-प्रशासन के स्तर पर इसे पर्याप्त प्राथमिकता नहीं मिल पा रही थी।

इस गंभीर विषय को लेकर सिलौड़ी से भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी ने प्रारंभ से ही सजग भूमिका निभाई। उन्होंने जनता की इस समस्या को पार्टी मंचों, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष बार-बार उठाया। जनसुनवाइयों से लेकर प्रशासनिक बैठकों और पार्टी के आंतरिक संवाद तक, हर अवसर पर उन्होंने सगमा पुल की मांग को अपनी प्राथमिकता बनाया।

मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी के इसी संकल्प और लगातार संलग्नता के परिणामस्वरूप क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने इस विषय को गंभीरता से लिया। विधायक ने हाल ही में भोपाल में चल रहे विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से विशेष मुलाकात की और सगमा पुल निर्माण की मांग को लेकर एक विस्तृत पत्र सौंपा। इस पत्र में पुल की आवश्यकता, इसके अभाव में ग्रामीणों को होने वाली समस्याएं, तथा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया गया।

इस मुलाकात के दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि सगमा पुल का न होना न केवल आवागमन में बाधा उत्पन्न करता है, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में जानमाल को खतरे में डालता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस निवेदन को गंभीरता से लिया और तत्काल लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सगमा पुल निर्माण का प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करें। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि इस प्रस्ताव को प्राथमिकता पर विचार कर स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री की ओर से मिले इस सकारात्मक संकेत ने न केवल प्रशासनिक प्रक्रिया को गति दी है, बल्कि क्षेत्रीय जनता के मन में वर्षों से जमी निराशा को भी आशा में बदल दिया है। मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की सफलता है, बल्कि समूचे क्षेत्र की सामूहिक आवाज की विजय है। उन्होंने विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि जनप्रतिनिधि और जनसेवक मिलकर कार्य करें तो कोई भी समस्या असंभव नहीं होती।

उन्होंने आगे कहा कि वे जनता की समस्याओं को इसी तरह मजबूती से उठाते रहेंगे और हर गांव, हर नागरिक की सुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ राजनीति करना नहीं, बल्कि सेवा भाव से जनहित में कार्य करना है।

इस विकास को लेकर क्षेत्र के अनेक ग्रामीणों ने हर्ष जताया है। ग्राम सगमा,गूंडा, हरदुआ, गोपालपुर, लालपुर, घाना, दशरमन, अतरसूमा, निगाई,आदि गांवों के निवासी इस समाचार से अत्यंत प्रसन्न हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी का यह प्रयास उनके लिए नई उम्मीद लेकर आया है। लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में स्कूल जाने वाले बच्चे, रोज़ कमाने-खाने वाले श्रमिक, बीमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाना – सब कुछ ठप हो जाता था, अब संभवतः इस पुल निर्माण से यह सब अतीत की बात बन जाएगा।

क्षेत्र के बुज़ुर्गों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस कदम का स्वागत किया है और कहा है कि यदि जनप्रतिनिधि वास्तव में जनता के दुख को समझें और उसे मंचों तक पहुँचाएँ, तो बदलाव जरूर आता है।

अब क्षेत्रीय जनजीवन के विकास में यह पुल एक नई आधारशिला साबित हो सकता है, जिसकी नींव मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी की सतत मेहनत और समर्पण से रखी गई है।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क: 9977110734

5 Comments

  1. भविष्य के विधायक मनीष बागरी जी 🙏🏼

    ReplyDelete
  2. मनीष बागरी जैसे लगनशील कार्यकताओं की जरूरत केन्द्र सरकार को है ।

    ReplyDelete
  3. सूत्रों से जानकारी के अनुसार,"मनीष बागरी की सीधी लिंक पार्टी हाइकमान से है। वो किसी भी विधायक/सांसद को इस्तीफा दिलवा सकते है। और तो और सरकार गिराने से पहले भी माननीय मनीष बागरी से परामर्श किया जाता है।

    ReplyDelete
  4. सांगवा गांव का एक पत्ता भी मनीष बागरी की अनुमति के बिना नहीं हिल सकता है

    ReplyDelete
  5. ट्रंप और पुतिन में समझौता करवाने के लिए भी माननीय मनीष बागरी को बुलवाया जाएगा।

    ReplyDelete
Previous Post Next Post