श्रावण मास में सगवा के हनुमान मंदिर में चल रहा अखंड रामायण पाठ बना भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक एकता का प्रतीक।

 श्रावण मास में सगवा के हनुमान मंदिर में चल रहा अखंड रामायण पाठ बना भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक एकता का प्रतीक।

पूरे गाँव की सहभागिता से साकार हो रहा धार्मिक आयोजन, हर दिन उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़।

ढीमरखेड़ा,ग्रामीण खबर mp:

कटनी जिले की जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर के सगवा गाँव में सावन माह के प्रारंभ से ही धर्म, भक्ति और आध्यात्मिक चेतना का अनुपम संगम देखा जा रहा है। यहाँ स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन श्रद्धा और संकल्प के साथ सतत रूप से जारी है। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक समरसता और ग्रामीण सहभागिता का उदाहरण भी बन गया है।

श्रावण मास का प्रत्येक दिन यहाँ भक्ति रस में डूबा रहता है। गाँव के स्त्री-पुरुष, बुजुर्ग, युवा और बच्चे सभी मिलकर इस आयोजन को अपनी सेवा, समय और समर्पण से सफल बना रहे हैं। प्रतिदिन रामायण पाठ की गूंज मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर पूरे ग्राम में भक्तिभाव का संचार करती है। यह पाठ बिना रुके लगातार दिन-रात चल रहा है, जो अखंडता और श्रद्धा की मिसाल बन चुका है।

इस आयोजन की सबसे विशेष बात यह है कि यह किसी एक संस्था या समूह द्वारा नहीं, बल्कि पूरे गाँव के सामूहिक प्रयासों से संपन्न हो रहा है। सरपंच मीना मोहन सिंह बागरी के नेतृत्व में रावेंद्र सिंह बागरी, सोहन सिंह बागरी, सुरेंद्र सिंह बागरी, ज्ञान सिंह बागरी, ब्रजेश दुबे, मकरंद सिंह बागरी, अमर सिंह बागरी, रजनीश सिंह बागरी सहित अनेक ग्रामवासियों की भूमिका इसमें अत्यंत सराहनीय रही है। महिलाएँ भी विशेष रूप से रामायण पाठ, भजन व भक्ति आयोजनों में शामिल होकर आयोजन को संपूर्णता प्रदान कर रही हैं।

हनुमान मंदिर का वातावरण इन दिनों पूर्णतः आध्यात्मिक रंग में रंगा हुआ है। दिन में रामचरितमानस के पावन श्लोकों की पाठ ध्वनि, संध्या को सामूहिक आरती, भजन-कीर्तन और रात में प्रभु नाम की गूंज — यह क्रम पूरे ग्राम को भक्ति के समुद्र में डुबो देता है। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण, भंडारे की व्यवस्था भी गाँव के लोग स्वयं आगे आकर कर रहे हैं।

इस आयोजन से बच्चों व युवाओं में भी धार्मिक संस्कारों की अलख जगी है। रामकथा की सुनवाई और रामायण के श्लोकों को पढ़ने की ललक उनमें स्पष्ट दिखाई देती है। गाँव की एकजुटता, अनुशासन और सेवा भावना इस आयोजन को एक विशेष पहचान दे रही है।

श्रावण के हर दिन यहाँ एक उत्सव जैसा माहौल रहता है। हनुमानजी के मंदिर में रामकथा और राम नाम का निरंतर जाप ग्रामवासियों की श्रद्धा को और दृढ़ कर रहा है। इस आयोजन के माध्यम से न केवल धार्मिक भावना को बल मिल रहा है, बल्कि गाँव में एक सामाजिक ऊर्जा और नैतिक चेतना का भी संचार हो रहा है।

ग्रामवासियों का विश्वास है कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से हों और ग्राम के हर घर में रामकथा, सेवा व संस्कार की धारा बहती रहे। यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणास्रोत बन चुका है।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post