पूरी श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाई गई महाराजा अजमीढ़देव जी की जयंती,समाजसेवा और संस्कार का अनूठा संगम।
वेलफेयर स्वर्णकार समाज ने किया भव्य आयोजन-वाहन रैली, बुजुर्गों और मेधावी छात्रों का सम्मान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन।
कटनी,ग्रामीण खबर MP।
कटनी शहर में मंगलवार 7 अक्टूबर 2025 को वेलफेयर स्वर्णकार समाज द्वारा सत्यजोत मैरिज गार्डन में समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ़देव जी की जयंती पूरे श्रद्धा भाव, उत्साह और भव्यता के साथ मनाई गई। आयोजन में समाज के वरिष्ठजनों, मातृशक्ति, युवाओं और बच्चों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। पूरे कार्यक्रम का वातावरण धार्मिक भक्ति, समाजसेवा और उत्साह से ओतप्रोत रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री रामदरबार और महाराजा अजमीढ़देव जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पमाला अर्पित कर किया गया। समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं अतिथियों ने एक साथ दीप जलाकर एकता और समाज कल्याण का संदेश दिया। मंच पर समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश सोनी, पूर्व अध्यक्ष केंद्रीय समिति उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहनलाल सोनी, अध्यक्ष वेलफेयर स्वजातीय स्वर्णकार समाज ने की। विशिष्ट अतिथियों में लल्लूलाल सोनी, हरभजनलाल सोनी, सुदर्शन सोनी, भगवानदास सोनी, विष्णु प्रसाद सोनी, गिरधारीलाल सोनी, डॉ. राजेश सोनी, विजय (मुन्नू) सोनी, सारिका सोनी, मिथलेश सोनी, अनुरुद्ध सोनी और ओमप्रकाश सोनी शामिल रहे। सभी अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में समाज के 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों का शाल, श्रीफल और माला पहनाकर सम्मान किया गया। इन सम्मानित बुजुर्गों ने अपने अनुभव साझा करते हुए समाज के युवा वर्ग को शिक्षा, एकता और ईमानदारी के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इसी क्रम में कक्षा 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि वे समाज का नाम रोशन करेंगे और महाराजा अजमीढ़देव जी के आदर्शों को जीवन में अपनाएंगे।
महिला मंडल और युवा मंडल द्वारा समाज में सक्रिय कार्य करने वाले अनेक सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान समाज में सेवा, सहयोग और नेतृत्व की भावना को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम का सांस्कृतिक सत्र विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। बच्चों, युवतियों और महिलाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दीं। भक्ति गीत, लोकनृत्य, सामूहिक नृत्य और समाज एकता पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। मंच से जब मातृशक्ति की टोली ने महाराजा अजमीढ़देव जी की महिमा का भजन प्रस्तुत किया, तो पूरा पंडाल श्रद्धा भाव से गूंज उठा। उपस्थित समाजजनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।
इससे एक दिन पूर्व 6 अक्टूबर 2025 को समाज द्वारा भव्य वाहन रैली निकाली गई थी। रैली का शुभारंभ हनुमान मंदिर, मुख्य रेलवे स्टेशन से हुआ, जो सुभाष चौक, सराफा बाजार, आजाद चौक से होते हुए चांडक चौक, जगन्नाथ मंदिर के समीप संपन्न हुई। रैली में सैकड़ों वाहन शामिल हुए, जिन पर महाराजा अजमीढ़देव जी के जयघोष लिखे थे और समाज की एकता का संदेश दिया गया। वरिष्ठ संरक्षक, महिला मंडल और युवा मंडल के सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ रैली में भाग लिया। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर समाजजनों का स्वागत किया।
पूरे आयोजन में समाज की एकजुटता और अनुशासन स्पष्ट दिखाई दिया। आयोजन स्थल को आकर्षक सजावट और धार्मिक झांकियों से सजाया गया था। मंच संचालन की जिम्मेदारी युवा मंडल के अरुण सोनी एवं महिला मण्डल की प्रीति सोनी ने निभाई, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को व्यवस्थित और गरिमामय रूप दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश सोनी (पूर्व अध्यक्ष केंद्रीय समिति), मोहनलाल सोनी (अध्यक्ष वेलफेयर स्वजातीय स्वर्णकार समाज), सारिका सोनी (अध्यक्ष महिला मंडल), मिथलेश सोनी (अध्यक्ष युवा मंडल), भगवानदास सोनी (उपाध्यक्ष), चंद्रकुमार जड़िया (सचिव), रामनारायण रम्मू सोनी (कोषाध्यक्ष), डॉ.मुकेश सोनी पूर्व अध्यक्ष, प्रमोद सोनी,जागेश्वर प्रसाद सोनी, भरतलाल सोनी, शंकर सोनी, नारायण प्रसाद सोनी, कुंवरलाल सोनी, प्रभुदयाल सोनी, सुशील गुड्डा सोनी, राजेश सोनी, बलबीर सोनी, महेश सोनी,सुशील लल्लू सोनी, अज्जू सोनी कटनी,सोनेलाल सोनी, विजय सोनी, सुशील सोनी धौरा, ओमकार सोनी, महेंद्र सोनी गुड्डू, श्रवण सोनी और महिला मंडल की सक्रिय सदस्य प्रिया सोनी,प्रीति सोनी, वार्षिका सोनी, राधा सोनी,सुशीला सोनी,उमा सोनी, ऊषा सोनी,रजनी सोनी, रिंकी सोनी, सावित्री सोनी, अंजू सोनी, मालती सोनी सहित अनेक समाजसेवियों की भूमिका सराहनीय रही।
समाजहित में प्रेरक उद्बोधन।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश सोनी, पूर्व अध्यक्ष केंद्रीय समिति ने कहा कि महाराजा अजमीढ़देव जी का जीवन समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि महाराजा अजमीढ़देव जी ने समाज में समानता, शिक्षा और एकता का संदेश दिया। आज हमें इन मूल्यों को आत्मसात करना होगा। समाज तभी मजबूत होगा जब हर परिवार में शिक्षा, सम्मान और संस्कार का दीप जले। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशामुक्त, शिक्षित और आत्मनिर्भर समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, वेलफेयर स्वर्णकार समाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह आयोजन केवल एक उत्सव नहीं बल्कि समाज की एकता, जागरूकता और प्रगति का प्रतीक है। हमें अपने बुजुर्गों का आदर, मातृशक्ति का सम्मान और युवाओं का प्रोत्साहन करना होगा। समाजसेवा ही सच्ची पूजा है, और महाराजा अजमीढ़देव जी के दिखाए मार्ग पर चलना ही हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्वर्णकार समाज को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा और तकनीकी ज्ञान की ओर प्रेरित करना चाहिए, ताकि समाज का हर व्यक्ति आत्मनिर्भर और सशक्त बन सके।
कार्यक्रम के अंत में समाज के सचिव चंद्रकुमार जड़िया ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और उपस्थित समाजजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से ही इस भव्य आयोजन को सफल बनाया जा सका। समापन में महाराजा अजमीढ़देव जी की जय-जयकार के साथ सभी ने समाज की एकता, समृद्धि और संस्कारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734











