बरही में धूमधाम और श्रद्धा से संपन्न हुई संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 755वीं जयंती।
नामदेव समाज एकता परिषद एवं युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ भव्य आयोजन,भक्ति,एकता और सामाजिक समरसता का दिया संदेश।
बरही,ग्रामीण खबर MP।
बरही नगर में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह का अनुपम संगम उस समय देखने को मिला जब संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 755वीं जयंती अत्यंत हर्षोल्लास और सामाजिक एकता के संदेश के साथ मनाई गई। यह विशाल आयोजन नामदेव समाज एकता परिषद एवं नामदेव समाज युवा संगठन बरही के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। नगर के नामदेव मोहल्ला से लेकर मंगल भवन तक भक्ति और उत्सव का वातावरण बना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नामदेव मोहल्ला से संत नामदेव जी महाराज की सुसज्जित झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा के रूप में हुई। शोभायात्रा में समाज के सैकड़ों श्रद्धालु, महिला-पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने हाथों में धर्मध्वजा, पुष्पमालाएं और जयकारों के साथ नगर भ्रमण किया। नगर के प्रमुख मार्गों — बस स्टैंड, सब्जी मंडी, चौक क्षेत्र और मंदिर मार्ग से गुजरती हुई यह शोभायात्रा भक्तिमय माहौल में मंगल भवन पहुंची। पूरे रास्ते में स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह पर समाज के लोगों ने जलपान और पेयजल की व्यवस्था की थी। भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनि, डीजे पर बजते भक्तिगीत और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की गूंज से पूरा नगर संत नामदेव महाराज के जयकारों से गूंज उठा। समाज के युवाओं ने झांकी संचालन में अनुशासन और सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
मंगल भवन पहुंचने के उपरांत संत नामदेव जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना, माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संत नामदेव जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सभी उपस्थितजनों ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। मंचासीन अतिथियों में समाज के वरिष्ठजन, धर्मप्रेमी नागरिक, जनप्रतिनिधि तथा आसपास के गांवों से आए समाजसेवी शामिल रहे।
वक्ताओं ने अपने उद्बोधनों में कहा कि संत नामदेव जी महाराज ने अपने जीवन से यह सिखाया कि भक्ति का मार्ग ही मानवता का सर्वोच्च धर्म है। उन्होंने जात-पात और भेदभाव से ऊपर उठकर सभी में समानता और एकता का संदेश दिया। संत नामदेव जी की शिक्षाएं आज भी समाज को दिशा देने वाली हैं और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई हैं।
कार्यक्रम के दौरान बालक-बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने संत नामदेव जी के जीवन प्रसंगों पर आधारित नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की, वहीं महिला मंडल द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति ने पूरे सभागार को भावविभोर कर दिया। संत नामदेव महाराज के जयकारों से मंगल भवन का वातावरण गूंजता रहा।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन और युवा कार्यकर्ता विशेष रूप से सक्रिय नजर आए। समाज के युवाओं ने मंच संचालन, सजावट, झांकी निर्माण, अतिथि सत्कार, पेयजल वितरण, सफाई व्यवस्था और प्रसाद वितरण के कार्यों में उत्कृष्ट सहयोग दिया। हर वर्ग के समाजजन ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती एवं भोजन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लेकर संत नामदेव जी से समाज की उन्नति और समरसता की कामना की। अंत में भोजन प्रसाद वितरण में महिलाओं और युवाओं की सराहनीय सहभागिता रही।
पूरे आयोजन के दौरान भक्ति, एकता और सामाजिक सद्भाव का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि समाज के संगठन, अनुशासन और एकजुटता का भी प्रतीक बना। संत नामदेव जी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में प्रेम, समरसता और भक्ति की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया गया।
इस अवसर पर बरही सहित आसपास के ग्रामों से आए समाजसेवी, मातृशक्ति, जनप्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग, युवा संगठन और बड़ी संख्या में नामदेव समाज के नागरिक उपस्थित रहे। पूरे दिन नगर में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734




