सिलौंडी के वंशकार परिवार ने भारत नगर में किया शिव धाम सेवा न्यास का भूमिपूजन।

 सिलौंडी के वंशकार परिवार ने भारत नगर में किया शिव धाम सेवा न्यास का भूमिपूजन।

भगवान शंकर की प्रतिमा व मंदिर निर्माण का संकल्प,विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री उमेश मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की रही गरिमामय उपस्थिति।

सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP।

सिलौंडी में वार्ड क्रमांक 5 भारत नगर की पंच अंजू देवी संतोष वंशकार ने अपने समाज में धर्म, प्रेम और एकता का संदेश देते हुए शिव धाम सेवा न्यास के अंतर्गत भगवान शंकर की प्रतिमा एवं मंदिर निर्माण का संकल्प लिया। इसी क्रम में भूमिपूजन का शुभ अवसर पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री उमेश मिश्रा शामिल हुए। उनके साथ समाजसेवी राजेश व्यौहार, ब्रजेश पटेल,लखन साहू (विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष), सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, सिलौंडी सरपंच संतोष कुमार, उपसरपंच राहुल राय,सौरभ मिश्रा,रमेश राय, तथा एडवोकेट प्रशांत राय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भूमिपूजन विधिवत रूप से पुरोहित संयोग शास्त्री एवं राजा मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कराया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने वंशकार समाज के इस धार्मिक कार्य की सराहना करते हुए मंदिर निर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में पूर्व सरपंच गणेश साहू,योगेश राय,राहुल दहिया, दीपक मिश्रा (पूर्व सैनिक), पंच राजा राय,पंच प्रमोद काछी,पंच फूला बाई, पंच रोशनी कोल, महंत वंशकार सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति रही। पूरे आयोजन में भक्तिमय वातावरण और सामाजिक एकता की झलक देखने को मिली।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post