विधायक संजय पाठक ने जन्मदिन को बनाया सेवा और संवेदना का प्रतीक,नीलू रजक परिवार की मदद हेतु बढ़े सैकड़ों हाथ।

 विधायक संजय पाठक ने जन्मदिन को बनाया सेवा और संवेदना का प्रतीक,नीलू रजक परिवार की मदद हेतु बढ़े सैकड़ों हाथ।

सादगी के साथ रक्तदान, स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर के रूप में मनाया गया जन्मदिन,351 यूनिट रक्तदान, हजारों लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण,विपदा में घिरे लोगों के सहयोग के लिए जल्द बनेगा हेल्पिक हैंड फाउंडेशन।

कटनी,ग्रामीण खबर MP।

भाजपा के कर्मठ, जनप्रिय और संवेदनशील विजयराघवगढ़ विधायक एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री संजय पाठक ने इस बार अपने जन्मदिन को सेवा, सादगी और समाजसेवा की मिसाल बना दिया।

कैमोर में भाजपा के युवा कार्यकर्ता और बजरंग दल पदाधिकारी स्व. नीलेश (नीलू) रजक की दिनदहाड़े हुई हत्या से दुखी विधायक संजय पाठक ने अपने जन्मदिन पर सभी तरह के उत्सवों को त्यागकर दिन को मानवता और संवेदना को समर्पित कर दिया।

उन्होंने अपने निवास पर शुभचिंतकों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति उन्हें फूल, माला, गिफ्ट या केक न दे, बल्कि जो भी धनराशि वे भेंट स्वरूप देना चाहते हैं, वह राशि स्व. नीलू रजक के परिवार—उनकी पत्नी, बेटी और बेटे के सहयोग हेतु अर्पित करें।

विधायक की इस भावनात्मक अपील को क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं ने हृदय से स्वीकार किया। सैकड़ों लोगों ने अपने-अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग राशि समर्पण पात्र में अर्पित की।

संजय पाठक ने कहा कि “जन्मदिन मनाने का वास्तविक अर्थ तभी है जब वह किसी के जीवन में उपयोगी बन सके।” उन्होंने निवास पर मिले शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज का दिन उत्सव नहीं, बल्कि सेवा और संकल्प का दिन है।

इसके उपरांत वे निर्मल सत्य गार्डन पहुंचे, जहां उनके जन्मदिन के अवसर पर विशाल रक्तदान, स्वास्थ्य परीक्षण और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था। विधायक श्री पाठक ने शिविर का निरीक्षण किया, रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और स्व. नीलू रजक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से नीलू रजक के परिवार के लिए आगे आने का अनुरोध किया।

इस सेवा शिविर में जनसहभागिता अभूतपूर्व रही। सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों का तांता लगा रहा। कुल 351 लोगों ने रक्तदान किया, जिसका संग्रह कटनी जिला रक्तकोष और जबलपुर के विक्टोरिया हॉस्पिटल रक्त कोषागार के लिए किया गया। शेल्बी अस्पताल के सौजन्य से लगाए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में हजारों लोगों ने ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, हड्डी, दंत और अन्य जांचें कराईं। वहीं चित्रकूट स्थित सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय द्वारा लगाए गए नेत्र परीक्षण शिविर में भी बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी आंखों की जांच कराई।

विधायक संजय पाठक ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि “सेवा किसी के जीवन को बचाने में काम आए, यही मेरा संकल्प है। विपदा की घड़ी में कोई परिवार अकेला न रहे, कोई आर्थिक तंगी से न जूझे, इसके लिए हम ‘हेल्पिक हैंड फाउंडेशन’ की स्थापना करने जा रहे हैं। इसमें समाज के सभी वर्गों से सहयोग लेकर ऐसा कोष तैयार किया जाएगा, जिससे जरूरतमंदों को संकट के समय तुरंत आर्थिक सहायता मिल सके।”

उन्होंने कहा कि “हम नीलू को वापस नहीं ला सकते, लेकिन उसके परिवार की जिम्मेदारी हमारा नैतिक दायित्व है। उसके बच्चों की शिक्षा, भविष्य और जीवन की सुरक्षा के लिए समाज को आगे आना चाहिए।”

उनकी यह अपील पूरे जिले में संवेदना और एकता का प्रतीक बन गई।

देर शाम तक सहयोग देने का क्रम जारी रहा। कोई 31 हजार, कोई 21 हजार, तो कोई अपनी सामर्थ्य अनुसार सहयोग राशि देकर उस परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता रहा। विधायक संजय पाठक स्वयं पूरे आयोजन के दौरान लोगों से मिलते रहे, धन्यवाद देते रहे और हर व्यक्ति को मानवता के इस कार्य में सहभागी बनने के लिए प्रेरित करते रहे।

इस दौरान विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, महापौर प्रीति सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता दाहिया, अभिषेक भार्गव, अशोक विश्वकर्मा सहित जबलपुर, सतना, शहडोल, उमरिया, पन्ना, दमोह और सागर जिलों से आए भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी भीड़ ने यह साबित किया कि विधायक संजय पाठक केवल राजनीति नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना से जुड़े जनसेवक हैं।

संपूर्ण दिन उनके इस सादगीपूर्ण जन्मदिन की चर्चा आमजन में बनी रही। किसी ने कहा यह “सेवा का पर्व” था, किसी ने इसे “समर्पण का उदाहरण” बताया। कटनी से लेकर पूरे महाकौशल क्षेत्र तक संजय पाठक की इस मानवीय पहल ने लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी।

उनका यह जन्मदिन केवल एक सार्वजनिक उत्सव नहीं, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा बन गया — कि असली खुशी किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने में है, और असली उत्सव वही है जो किसी के जीवन में आशा की किरण जगाए।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post