बरही में शासकीय भूमि पर चल रहा था अवैध ईंट भट्टा,C.M.O. ने कराई ज़ब्ती की कार्रवाई।

 बरही में शासकीय भूमि पर चल रहा था अवैध ईंट भट्टा,C.M.O. ने कराई ज़ब्ती की कार्रवाई।

वार्ड क्रमांक 15 हीरापुर में झल्ली कुम्हार द्वारा कराया जा रहा था निर्माण कार्य,नगर परिषद की सख़्त कार्रवाई से मचा हड़कंप।

बरही,ग्रामीण खबर MP।

नगर परिषद बरही क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 हीरापुर में शासकीय भूमि पर लंबे समय से अवैध रूप से ईंट भट्टा संचालित किया जा रहा था। बताया गया कि झल्ली कुम्हार नामक व्यक्ति द्वारा यह कार्य करवाया जा रहा था, जिसमें स्थानीय मज़दूरों को रोजगार पर रखकर ईंट निर्माण का कार्य जारी था। यह पूरा कार्य न केवल शासकीय भूमि के अतिक्रमण के अंतर्गत आता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण कानूनों का भी उल्लंघन कर रहा था।

शुक्रवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी (C.M.O.) महोदय को जब इस अवैध गतिविधि की सूचना मिली, तो उन्होंने तत्काल नगर परिषद की टीम के साथ मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहाँ बड़े पैमाने पर मिट्टी की खुदाई कर भट्टा तैयार किया गया है और बड़ी मात्रा में ईंटें पकी हुई तथा अधपकी अवस्था में रखी हैं।

सी.एम.ओ. महोदय ने मौके पर ही कठोर रुख अपनाते हुए सभी निर्माण सामग्री, ईंटें, रेता, भूसी, औज़ार व अन्य उपकरणों को ज़ब्त (जप्त) करने के आदेश जारी किए। साथ ही संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध नगर परिषद अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

सी.एम.ओ. ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “शासकीय भूमि पर किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर परिषद की टीम सतत निगरानी में है और जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि नगर क्षेत्र में सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर कोई भी अवैध कब्जा या व्यावसायिक गतिविधि करने वालों के विरुद्ध आने वाले दिनों में विशेष अभियान चलाया जाएगा।

मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से कई छोटे-बड़े अवैध ईंट भट्टे चल रहे हैं, जिनसे उठने वाले धुएँ और धूलकणों से वार्ड के निवासियों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि बच्चों और बुज़ुर्गों को सांस लेने में तकलीफ़ होती है, वहीं कई लोग दमा और टी.बी. जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं। उन्होंने नगर परिषद के इस त्वरित एक्शन की सराहना करते हुए कहा कि अब अन्य अवैध भट्टों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जानी चाहिए।

स्थानीय पार्षद इक़बाल निज़ाम पवार ने बताया कि “वार्ड क्रमांक 15 में अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर परिषद और प्रशासन की कार्रवाई के बाद अब कोई भी व्यक्ति सरकारी भूमि पर ईंट भट्टा लगाने की हिम्मत नहीं करेगा। जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”

नगर परिषद द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद वार्ड और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन के इस कदम से अन्य अवैध भट्टा संचालकों में भी भय का माहौल है। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में नगर परिषद द्वारा क्षेत्र के अन्य वार्डों में भी इस तरह की जाँच अभियान चलाए जाने की संभावना है, ताकि बरही क्षेत्र को अवैध अतिक्रमण और प्रदूषण से मुक्त कराया जा सके।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post