बरही के वार्ड क्रमांक 15 में विकास की गूंज,सीसी रोड, नाली,और बीटी रोड निर्माण से बदली तस्वीर,तरक़्क़ी की नई मिसाल बन रहा है वार्ड।

 बरही के वार्ड क्रमांक 15 में विकास की गूंज,सीसी रोड, नाली,और बीटी रोड निर्माण से बदली तस्वीर,तरक़्क़ी की नई मिसाल बन रहा है वार्ड।

70 लाख की बीटी रोड, 75 लाख की सीसी रोड और 10 लाख की नाली निर्माण से वार्ड का इन्फ्रास्ट्रक्चर हुआ मज़बूत,पार्षद इक़बाल निज़ाम पवार व मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने किया निर्माण कार्यों का संयुक्त निरीक्षण।

बरही,ग्रामीण खबर MP।

नगर परिषद बरही के वार्ड क्रमांक 15 में विकास का सिलसिला इन दिनों लगातार जारी है। नगर परिषद की विशेष निधि से बन रही सीसी रोड का आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद इक़बाल निज़ाम पवार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य की गुणवत्ता और गति का जायज़ा लिया।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता वाला मटेरियल इस्तेमाल किया जाए और कार्य निर्धारित एस्टीमेट तथा समय सीमा के भीतर पूर्ण हो। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह कार्य सीधे तौर पर जनता की सुविधा और नगर की सूरत-संरचना से जुड़ा है।

वार्ड पार्षद इक़बाल निज़ाम पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 15 में बीते कुछ वर्षों में अनेक विकास कार्य संपन्न कराए गए हैं। लगभग 70 लाख की बीटी रोड, 75 लाख की सीसी रोड और 10 लाख की नाली का निर्माण पहले ही किया जा चुका है, जिससे वार्डवासियों को जलभराव और आवागमन की समस्याओं से राहत मिली है। इसके अलावा लगभग 10 लाख की लागत से बन रही WBM रोड का निर्माण कार्य भी तेजी से जारी है, जो आने वाले समय में वार्ड के रहवासियों के लिए सुगम परिवहन सुविधा प्रदान करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि वार्ड क्रमांक 15 की तरक़्क़ी उनकी पहली प्राथमिकता है। पार्षद इक़बाल निज़ाम पवार ने बताया कि वार्ड के हर मोहल्ले तक मूलभूत सुविधाएं पहुँचाना उनका संकल्प है। साफ-सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, नालियों की मरम्मत और सड़क निर्माण जैसे कार्य निरंतर गति से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद और प्रशासन के सहयोग से वार्ड क्रमांक 15 को एक आदर्श वार्ड के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने पार्षद और अधिकारियों का स्वागत किया तथा विकास कार्यों की सराहना की। लोगों ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में वार्ड की सूरत पूरी तरह बदल गई है — जहाँ कभी गड्ढे और जलभराव की समस्या थी, वहाँ अब पक्की सड़कें और साफ नालियाँ हैं।

पार्षद इक़बाल निज़ाम पवार ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में और भी कई विकास परियोजनाएँ शुरू की जाएँगी, जिनमें पेयजल लाइन विस्तार, अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट और पार्क सौंदर्यीकरण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड क्रमांक 15 सिर्फ बरही का नहीं, बल्कि पूरे नगर परिषद का आदर्श उदाहरण बनेगा।

(मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं पार्षद इक़बाल निज़ाम पवार वार्ड 15 में सीसी रोड का निरीक्षण करते हुए)

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post