ढीमरखेड़ा पुलिस ने शातिर वाहन चोर को दबोचा,तीन चोरी की मोटरसाइकिलों समेत गिरफ्तार।

 ढीमरखेड़ा पुलिस ने शातिर वाहन चोर को दबोचा,तीन चोरी की मोटरसाइकिलों समेत गिरफ्तार।

कटनी-उमरिया जिले में लगातार करता था चोरी की वारदातें, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई से खुलासा।

ढीमरखेड़ा,ग्रामीण खबर MP।

कटनी जिले की ढीमरखेड़ा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वाहन चोरी के मामलों का पर्दाफाश किया है। थाना क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। इनकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन तथा थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 29 सितम्बर 2025 को वाहन चोरी के संदेह में पकड़े गए आरोपी बसंत प्रसाद पिता मुन्नी लाल साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम खमतरा से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने दो मोटरसाइकिलें उमरिया जिले से और एक मोटरसाइकिल कटनी जिले से चोरी की थी। आरोपी की कार्यप्रणाली बेहद चौंकाने वाली थी। वह ऐसे वाहनों को ही निशाना बनाता था जिन्हें चालक लापरवाहीवश चाबी लगी छोड़ देते थे। मौका पाकर वह वाहन चोरी कर फरार हो जाता था और बाद में उन्हें अपने ठिकाने पर खड़ा कर देता था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीनों मोटरसाइकिलें जब्त कर लीं। बरामद वाहनों में हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स (MP 54 MA 0191), हीरो स्प्लेंडर प्रो (MP 21 MD 1618) तथा होंडा कंपनी की सीबी शाइन (MP 21 MF 1971) शामिल हैं। इनमें से दो मोटरसाइकिलें उमरिया जिले के कोतवाली और चंदिया थाना क्षेत्र से तथा एक मोटरसाइकिल कटनी जिले के कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई थीं। आरोपी द्वारा कबूलनामे में बताया गया कि वह कई दिनों से इस तरह की वारदातें कर रहा था और मौका मिलने पर नए वाहनों को भी चुराने की फिराक में था।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 35(1)(2) BNSS व 303(2) BNS इस्तगासा के तहत प्रकरण दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस का मानना है कि आरोपी की गिरफ्तारी से जिले में घटित कई वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा संभव हो सकता है और आगे भी पूछताछ में अन्य मामलों का पर्दाफाश हो सकता है।

पुलिस की इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के साथ सउनि जयचंद उइके, आरक्षक कमोद कोल और आरक्षक देवेंद्र अहिरवार का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने बताया कि टीम ने बेहद सतर्कता और रणनीति के साथ काम करते हुए आरोपी तक पहुंच बनाई और उसे दबोचने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। आम जनता से भी अपेक्षा है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें और चाबी कभी भी वाहन में न छोड़ें। थोड़ी सी सतर्कता बरतकर बड़ी घटना से बचा जा सकता है।

ढीमरखेड़ा पुलिस ने अपील की है कि लोग अपने वाहनों को हमेशा विधिवत लॉक कर सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें। यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें ताकि समय रहते अपराधियों पर कार्रवाई की जा सके और समाज को सुरक्षित बनाया जा सके।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post