मां वीरासन देवी जागरण में उमड़ा जनसैलाब,संतों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी से कार्यक्रम बना ऐतिहासिक और भव्य।
पूज्य संत श्री श्री 1008 बनवारी दास महाराज के आशीर्वचन से गूंजा मंदिर परिसर, संजो बघेल के भजनों और हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने रचा आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम।
सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP।
कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्रामपंचायत कचनारी के घने जंगलों में स्थित मां वीरासन देवी मंदिर में इस वर्ष भी नवरात्र की अष्टमी पर भव्य भंडारा एवं देवी जागरण का आयोजन हुआ। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ने लगी। दूर-दराज के गांवों और कस्बों से पहुंचे भक्तों ने मां वीरासन के दरबार में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।
अष्टमी के दिन सुबह माता का विशेष पूजन-अर्चन किया गया। हजारों कन्याओं का विधिवत श्रृंगार कर उन्हें माता के स्वरूप के रूप में पूजित किया गया। इसके पश्चात कन्याओं को प्रसाद खिलाया गया और प्रत्येक कन्या को एक विशेष उपहार भी प्रदान किया गया। इस दौरान पूरा वातावरण माता के जयघोषों और भक्ति भाव से सराबोर रहा। कन्या भोज के उपरांत क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और इसे जीवन का सौभाग्य बताया।
रात्रि में आयोजित देवी जागरण और जगराते में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अनुमानित 25 से 30 हजार भक्तों ने इस भव्य आयोजन में भाग लिया। रात्रि लगभग 10 बजे पूज्य संत श्री 1008 बनवारी दास महाराज भरभरा वालों का आगमन हुआ, जिनके दर्शन और आशीर्वचन के लिए भक्तगण देर रात तक प्रतीक्षा कर रहे थे। संत श्री बनवारी दास महाराज ने मंदिर में रंगमंच और सीसी रोड निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया और इसके शीघ्र निर्माण का आश्वासन भी दिलाया।
इस अवसर पर परमपूज्य संत श्री श्री गोविंद सरकार महाराज जी ने मां वीरासन मंदिर के विकास कार्यों में आगे आकर सहयोग देने का संकल्प जताया। उन्होंने तुरंत ही 2 गाड़ी सीमेंट और 4 हाइवा रेत-गिट्टी देने की घोषणा की। साथ ही भक्तों से भी अपनी-अपनी शक्ति अनुसार दान देने का आग्रह किया, ताकि मंदिर के अधूरे कार्य शीघ्र पूरे हो सकें। उन्होंने जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय को अगहन महीने से निर्माण कार्य आरंभ करने का आदेश भी दिया।
मां वीरासन मंदिर की प्राकृतिक सुंदरता, घने जंगल और भक्तिमय वातावरण श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति प्रदान करता है। यहां हर साल नवरात्र पर श्रद्धालुओं का विशाल मेला भरता है। इस वर्ष भी दृश्य अत्यंत मनोहारी और ऐतिहासिक रहा। जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने जानकारी दी कि वह पिछले 22 वर्षों से लगातार नवरात्र की अष्टमी पर कन्या भोज, विशाल भंडारा और देवी जागरण का आयोजन कराती आ रही हैं। उन्होंने कहा कि माता की कृपा से यह परंपरा निरंतर आगे बढ़ रही है।
देवी जागरण के दौरान सुप्रसिद्ध भजन गायिका संजो बघेल ने अपनी मनमोहक आवाज में भजनों की प्रस्तुति दी। उनके भक्तिमय गीतों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। हजारों की संख्या में मौजूद भक्त देर रात तक झूमते और माता के भजनों का आनंद लेते रहे। संजो बघेल के भजनों ने मंदिर परिसर में ऐसी आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया कि पूरा वातावरण “जय माता दी” और “जय वीरासन मां” के उद्घोषों से गूंजता रहा।
इस भव्य आयोजन में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। इनमें बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय, मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी, सरपंच अनिल सिंह बागरी, सरपंच रिया राहुल दुबे, तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया, जिला पटवारी संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष आशिक सिंह बागरी, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी धीरज जैन, थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, चौकी प्रभारी विष्णु शंकर जायसवाल, कोटवार दल, पुलिस बल और राजस्व अमला शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। श्रद्धालुओं ने कहा कि मां वीरासन के दरबार में आकर उन्हें अपार शांति और संतोष का अनुभव होता है।
पूरा मंदिर परिसर देर रात तक भक्तों की जयकारों, मंत्रोच्चार और भजनों से गूंजता रहा। श्रद्धालु भावविभोर होकर माता के चरणों में शीश नवाते रहे और मां वीरासन देवी से आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य मानते रहे। इस भव्य आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि श्रद्धा, भक्ति और आस्था जब मिलती है तो हर आयोजन अद्वितीय और ऐतिहासिक बन जाता है।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734








