दशहरे पर ढीमरखेड़ा पुलिस का दल-बल सहित भ्रमण,मुरवारी और सिलौंडी में निकाला फ्लैग मार्च।
थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में पुलिस ने ग्रामों का किया निरीक्षण,डीजे संचालकों व समितियों को दिए निर्देश।
ढीमरखेड़ा,ग्रामीण खबर MP।
दशहरे के अवसर पर थाना ढीमरखेड़ा पुलिस ने पूरे दल-बल के साथ थाना क्षेत्र के प्रमुख ग्रामों का भ्रमण किया। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में यह भ्रमण आयोजित किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में पुलिस बल ने क्षेत्र में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला।
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के ग्राम मुरवारी और सिलौंडी में दशहरे का पर्व परंपरागत रूप से बहुत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण, श्रद्धालु और आसपास के क्षेत्रों के लोग एकत्रित होते हैं, जिसके कारण पुलिस प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ग्राम मुरवारी और सिलौंडी में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने अपने दल-बल के साथ ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया और यह विश्वास दिलाया कि दशहरे का पर्व शांतिपूर्वक और सुरक्षित वातावरण में संपन्न होगा।
फ्लैग मार्च से पूर्व पुलिस बल को विधिवत रूप से ब्रीफ किया गया। जवानों को यह निर्देश दिए गए कि वे अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ निभाएं। ग्राम भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति या विवाद उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हर समय क्षेत्र में गश्त और निगरानी रखेगी, जिससे किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या उपद्रव की संभावना न रहे।
पूर्व में आयोजित बैठकों में भी पुलिस प्रशासन ने दुर्गा समितियों, ग्राम के वरिष्ठजनों, जनप्रतिनिधियों तथा डीजे संचालकों से चर्चा की थी। इन बैठकों में पुलिस ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए थे कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार का विवादास्पद गीत या अशांति फैलाने वाला संगीत नहीं बजाया जाए। समिति पदाधिकारियों को भी कहा गया था कि वे अपने स्तर पर शांति बनाए रखने और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में सहयोग करें।
दशहरे पर पुलिस के इस दल-बल सहित भ्रमण और फ्लैग मार्च ने ग्रामीणों में सुरक्षा और विश्वास की भावना को और मजबूत किया। लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और इसे पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। ग्राम मुरवारी और सिलौंडी में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर यह भरोसा दिलाया कि वे भी हर संभव सहयोग करेंगे, ताकि दशहरा पर्व बिना किसी विवाद या बाधा के उत्साहपूर्वक मनाया जा सके।
इस प्रकार ढीमरखेड़ा पुलिस ने न केवल कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ किया बल्कि समाज में यह संदेश भी दिया कि पर्व-त्योहार सौहार्द, भाईचारे और अनुशासन के साथ ही आनंददायक बनते हैं। पुलिस प्रशासन का यह प्रयास स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना जगाने और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए एक आदर्श व्यवस्था स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734




