सिलौंडी में गांधी-शास्त्री जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम,ग्राम सभा में बस स्टैंड अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पारित,यात्री सुविधा और प्रसाधन निर्माण की दिशा में उठाया कदम।
जय स्तंभ और पंचायत भवन में हुआ आयोजन,जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने ग्राम सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव रखा,कलेक्टर को भेजा जाएगा पत्र,एक माह में कार्रवाई न होने पर चक्का जाम की चेतावनी।
सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP।
संपूर्ण देशभर की तरह कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम सिलौंडी में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही श्रद्धाभाव और उत्साह के साथ मनाई गई। यह अवसर ग्रामवासियों के लिए प्रेरणा और संकल्प का रहा। कार्यक्रम की शुरुआत जय स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पण से हुई, जहां वरिष्ठ नागरिक 93 वर्षीय रजनीकांत राय, जय नारायण राय, शंकर लाल राय और सतेंद्र राय के मार्गदर्शन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उपस्थित ग्रामीणों ने गांधीजी और शास्त्रीजी के जीवन, उनके विचारों और त्याग को स्मरण किया। इस दौरान अनिल राय, बबलू राय, राजनारायण राय, अन्नू राय, मनीष दहिया और शरद राय सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे और उन्होंने कहा कि महापुरुषों के आदर्श आज भी समाज के लिए पथप्रदर्शक हैं।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत भवन सिलौंडी में भी विशेष आयोजन हुआ। यहां जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय, सरपंच पंचों बाई, पंच राजा राय, पंच फूला बाई, पंच अंजू संतोष वंशकार और पंचायत सचिव देवराज धनगर ने गांधीजी और शास्त्रीजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सत्य, अहिंसा, ईमानदारी और सादगी की राह आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी स्वतंत्रता संग्राम के समय थी।
ग्राम सभा के दौरान एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई। जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने ग्रामवासियों के समक्ष सिलौंडी मुख्य बस स्टैंड के अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण यात्रियों को बैठने की जगह और मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ग्राम सभा में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि अतिक्रमण हटाकर यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था तथा सार्वजनिक प्रसाधन का निर्माण कराया जाए। ग्रामवासियों ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम जनहित और सुविधा के लिए अत्यंत आवश्यक है।
निर्णय लिया गया कि इस संबंध में एक प्रस्ताव पत्र जिला कलेक्टर कटनी को भेजा जाएगा और उनसे शीघ्र कार्रवाई की मांग की जाएगी। कविता पंकज राय ने स्पष्ट किया कि यदि आगामी एक माह के भीतर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो समस्त ग्रामवासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सिलौंडी में चक्का जाम किया जाएगा, ताकि प्रशासन इस समस्या की गंभीरता को समझे और त्वरित समाधान निकाले।
ग्रामसभा में उपस्थित ग्रामवासियों ने एकजुट होकर प्रशासन से अपील की कि यात्रियों की सुविधा और गांव की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही अतिक्रमण हटाया जाए। उन्होंने कहा कि गांधीजी और शास्त्रीजी की जयंती पर लिया गया यह संकल्प तभी सार्थक होगा जब गांव विकास और जनहित के कार्यों में आगे बढ़ेगा।
ग्राम पंचायत सिलौंडी के इस निर्णय से लोगों में नई उम्मीद जगी है कि अब बस स्टैंड पर न केवल यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा, बल्कि गांव की छवि भी सकारात्मक रूप से निखरेगी। ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि प्रशासन इस प्रस्ताव को गंभीरता से लेकर शीघ्र अमल करेगा, ताकि भविष्य में आंदोलन की नौबत ही न आए।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734
