जाग्रति काॅलोनी में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में कन्या पूजन, भव्य भोज व मां जगदम्बा की भजन संध्या ने भक्तों को किया भावविभोर।
अष्टमी-नवमी पर नन्हीं कन्याओं का पूजन कर प्रेमपूर्वक कराया भोजन, उपहार देकर किया सम्मान, महिला मंडल ने भक्तिरस में सराबोर कर दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां।
कटनी,ग्रामीण खबर MP।
नवरात्रि पर्व पर मां आदि शक्ति की आराधना का विशेष महत्व होता है और इस पावन अवसर पर समाज में जागरूकता, समरसता और भक्ति का वातावरण निर्मित होता है। तिलक काॅलेज रोड खिरहनी स्थित जाग्रति काॅलोनी में समाजसेवी एवं अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के निजनिवास पर इसी उद्देश्य के साथ एक आत्मीय व भव्य आयोजन संपन्न हुआ, जिसने सभी श्रद्धालुओं को भक्ति और आस्था से ओत-प्रोत कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अष्टमी-नवमीं स्वरूप महागौरी मां जगदम्बा की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। रेखा अंजू तिवारी ने सर्वधर्म समभाव और सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए देवी स्वरूप नन्हीं कन्याओं को आमंत्रित किया। पारंपरिक विधि के अनुसार उनके चरण पखारे गए और उन्हें आसन पर बिठाकर चुनरी ओढ़ाई गई, तिलक लगाकर माता स्वरूप मानकर पूजन किया गया। इस अवसर पर मां से विश्व कल्याण, समाज की उन्नति और परिवारजनों की मंगलकामना की गई। उन्होंने अपने भावपूर्ण उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि मां जगदम्बा सभी को शक्ति और भक्ति का वरदान दें तथा जीवन में हुई भूल-चूक को क्षमा कर धर्म, आस्था और समर्पण का भाव प्रदान करें।
विशेष सहयोग में अंशुल आनंद तिवारी एवं अदिति तिवारी ने श्रद्धा और स्नेह के साथ सभी नन्हीं कन्याओं को हलुआ, चना और पूरी-सब्जी का भोजन कराया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि कन्याओं को केवल भोजन ही नहीं कराया गया बल्कि उपहार स्वरूप मां की चुनरी और दिनचर्या में उपयोगी सामग्री प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। साथ ही, उन्हें शिक्षा के महत्व को समझाते हुए पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़ने और समाज में अपनी विशेष पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
शाम होते ही जाग्रति काॅलोनी का वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया। महिला मंडल द्वारा मां जगदम्बा के दरबार में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। एक से बढ़कर एक देवी भजनों ने उपस्थित भक्तजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया और हर कोई मां की आराधना में झूम उठा। भजनों की स्वर लहरियों और श्रद्धा से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम को दिव्यता प्रदान कर दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला मंडल और मातृशक्ति की सराहनीय भूमिका रही। विशेष सहयोग और उपस्थिति में प्रभा तिवारी, नारायणी मिश्रा, आशा चतुर्वेदी, सुलोचना, द्रोपदी गौतम, सपना दुबे, बीना सेठी, निधि नामदेव, ज्योति जायसवाल, रेखा नामदेव, अक्षता तिवारी, भावना दुबे, शिक्षिका मिंटू दुबे, रेखा तिवारी और छाया श्रीवास्तव सहित अन्य मातृशक्तियां शामिल रहीं।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को मां जगदम्बा की चुनरी बांधकर प्रसाद और श्रृंगार सामग्री उपहार स्वरूप दी गई। इस भावपूर्ण आयोजन ने न केवल भक्ति और आस्था का अद्भुत वातावरण बनाया बल्कि समाज में एकता, समर्पण और संस्कृति संरक्षण का भी संदेश दिया।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734





