जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने मुख्यमंत्री को तौलकर लड्डू भेंट किए,विकास कार्यों की स्वीकृति हेतु सौंपा मांग पत्र।

 जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने मुख्यमंत्री को तौलकर लड्डू भेंट किए,विकास कार्यों की स्वीकृति हेतु सौंपा मांग पत्र।

बड़वारा आगमन पर मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र,ढीमरखेड़ा क्षेत्र के 100 गांवों के लिए 8 से अधिक मांगें रखीं।

ढीमरखेड़ा,ग्रामीण खबर MP:

कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 18 सितंबर 2025 को हुए आगमन के अवसर पर ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत की जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने परंपरागत ढंग से उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को लड्डुओं से तौलकर भेंट दी और तत्पश्चात मंच पर पहुंचकर अपने निर्वाचन क्षेत्र की विभिन्न विकास संबंधी आवश्यकताओं को लेकर एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा।

कविता पंकज राय ने मुख्यमंत्री को सौंपे गए पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया कि ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले उनके जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 में लगभग 100 ग्राम बसे हुए हैं, जिनमें 80 हजार से अधिक की आबादी रहती है। ग्रामीण जनता आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है और इस क्षेत्र के विकास की गति अन्य क्षेत्रों की तुलना में काफी पीछे है। उन्होंने कहा कि यदि इन विकास कार्यों की स्वीकृति शीघ्र प्रदान की जाती है, तो इससे न केवल वर्तमान समय के नागरिकों को बल्कि आने वाली पीढ़ियों और युवाओं को भी लाभ मिलेगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी निवेदन किया कि 23 अगस्त 2025 को जब वे कटनी जिले के प्रवास पर आए थे, तब भी उन्होंने इन्हीं मांगों को लेकर पत्र सौंपा था, लेकिन उस समय कोई भी कार्य स्वीकृत नहीं हो पाया। इस बार भी मंच से हुई घोषणाओं में उनके क्षेत्र के किसी भी विकास कार्य को शामिल नहीं किया गया, जिससे क्षेत्र के लोगों में निराशा का भाव है। अतः उन्होंने आग्रह किया कि जनहित में उनके क्षेत्र की निम्नलिखित मांगों को तुरंत स्वीकृति दी जाए और जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ कराया जाए।

मांग पत्र में शामिल प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं—

1.ग्राम गोपालपुर से सगमा मार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त पुल को ध्वस्त कर उसकी जगह नया मजबूत पुल बनाया जाए,ताकि आवागमन सुगम हो सके।

2.महाविद्यालय सिलौड़ी से ग्राम पंचायत अतरसूमा तक महाविद्यालय मार्ग का निर्माण कराया जाए, जिससे छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को यातायात में सुविधा मिले।

3.विकासखंड ढीमरखेड़ा में पहले से स्वीकृत डबल लाकर का शीघ्र निर्माण कराया जाए तथा खाद्य और बीज की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

4.ग्राम इटौंली से भंडरा तक लगभग 4 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण कराया जाए।

5.ग्राम सिलौड़ी से नेगईं के बीच स्थित बीजापुर मार्ग पर निर्माणाधीन पुल की ऊंचाई बढ़ाई जाए,जिससे बरसात में पुल पर पानी चढ़ने की समस्या दूर हो।

6.ग्राम कछारगांव से कंजिया बरहटा तक लगभग 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जाए।

7.ग्राम कछारगांव से गौरा तक 3.50 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण कराया जाए।

8.ग्राम कुण्डम सिलौड़ी से अमेहटा तक लगभग 3 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण कराया जाए।

कविता पंकज राय ने कहा कि इन विकास कार्यों के पूरा होने से बड़वारा विधानसभा क्षेत्र का चेहरा बदल जाएगा। ग्रामीणों को सड़क, शिक्षा और कृषि से जुड़ी समस्याओं से बड़ी राहत मिलेगी और युवाओं को भविष्य के लिए बेहतर अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने इसे जनहित से जुड़ा मुद्दा बताते हुए मुख्यमंत्री से विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने भी इन मांगों का समर्थन किया और उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री इस पर सकारात्मक निर्णय लेंगे। मंच पर मौजूद अनेक जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कविता पंकज राय की पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र की जनता की आवाज बताया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री को तौले गए लड्डुओं का वितरण आम जनता के बीच किया गया, जिससे कार्यक्रम में मौजूद लोगों में हर्ष का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, रमन शुक्ला, जगदीश राय, सरपंच अनिल बागरी, पूर्व सरपंच गणेश साहू, सरपंच पति राहुल दुबे, सरपंच गोकरण मिश्रा गनियारी, सरपंच पति संतोष बर्मन सिलौड़ी, रामलोचन राय, बलराम बागरी, नीरज बर्मन, रामशरण राजभर, भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी धीरज जैन, शुभम चौदहा, ओम चौकसे, अरविंद तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

लड्डू तौलने की परंपरा और विकास मांगों का यह संगम कार्यक्रम की विशेषता बना, जिसने न केवल जनप्रतिनिधियों बल्कि आम ग्रामीणों का भी ध्यान अपनी ओर खींचा। लोग इस उम्मीद के साथ लौटे कि मुख्यमंत्री इन मांगों को गंभीरता से लेंगे और शीघ्र ही बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़े विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान करेंगे।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post