ढीमरखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,मोटरसाइकिल से शराब का परिवहन करने वाले आरोपी गिरफ्तार।
दो स्थानों पर दबिश देकर 191 पाव देसी शराब जप्त,तीन आरोपियों पर मामला दर्ज, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई।
ढीमरखेड़ा,ग्रामीण खबर MP।
जिले में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ढीमरखेड़ा पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिलेभर में अवैध शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए थे। इन्हीं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे और उनकी टीम ने शुक्रवार 19 सितंबर को लगातार कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी और बड़ी मात्रा में देसी शराब जप्त की।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रथम प्रकरण में मोटरसाइकिल से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था। दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखकर पुलिस ने घेराबंदी की और उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 150 पाव देसी शराब मिली, जिसमें प्लेन और मसाला दोनों प्रकार की शराब शामिल थी। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम राहुल यादव निवासी सरस्वाही थाना एनकेजे तथा राजासाब परमार निवासी रामपुर ढीमरखेड़ा बताया। इनके कब्जे से शराब के साथ प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 को भी जप्त किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
इसी दिन पुलिस ने दूसरी कार्रवाई महगवां गांव में की। यहां दबिश के दौरान पुलिस ने एक महिला आरोपी को शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा। आरोपी का नाम ज्ञानवती पति राजभान यादव निवासी महगवां थाना ढीमरखेड़ा बताया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 41 पाव देसी शराब जब्त की। महिला के खिलाफ भी विधिसम्मत कार्रवाई की गई।
इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिचय दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में सउनि जयपाल सिंह, प्रधान आरक्षक दीपक श्रीवास, आरक्षक अमित शुक्ला और आरक्षक कमोद कोल की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस ने पकड़ी गई शराब और जब्त सामान को सुरक्षित रखकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जिले में कहीं भी शराब माफियाओं को पनपने नहीं दिया जाएगा। लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस की इस मुहिम को लेकर आमजन में संतोष और विश्वास का माहौल बना है।
ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से गांव-गांव में शराब का अवैध कारोबार चल रहा था जिससे सामाजिक माहौल बिगड़ रहा था। ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा की जा रही सख्त कार्रवाई से न केवल शराब के अवैध धंधे पर अंकुश लगेगा बल्कि युवाओं और समाज पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों में भी कमी आएगी। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस प्रकार के अवैध कार्यों की सूचना तुरंत थाना या पुलिस अधिकारियों को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
ढीमरखेड़ा क्षेत्र में एक ही दिन की गई इन दो कार्रवाइयों में कुल 191 पाव देसी शराब की जब्ती ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस अब शराब तस्करों के खिलाफ पूरी गंभीरता से अभियान चला रही है। आगामी दिनों में और भी कड़ी कार्रवाई होने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734


