मित्र संग हास्य-व्यंग्य कर परिवारिक माहौल बना गये कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी।
कटनी आगमन पर कांग्रेसजनों ने किया भव्य स्वागत,पुराने मित्र से मुलाकात ने बढ़ाई गर्मजोशी।
कटनी,ग्रामीण खबर MP।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का कटनी आगमन कांग्रेसजनों के लिए एक ऐतिहासिक और उत्साहजनक अवसर बन गया। जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लंबे समय से जिस पल का इंतजार किया था, वह जुहला में आयोजित भव्य स्वागत समारोह के रूप में साकार हुआ। जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी और सभी ने पटवारी का फूल मालाओं व नारों के साथ जोरदार स्वागत किया।
समारोह में कांग्रेस के पूर्व शहर एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष राजा जगवानी, जिला महामंत्री रॉबिन पीटर, प्रवक्ता एडवोकेट संदीप जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष वसंत द्विवेदी, सद्भावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष जॉर्ज डेविड समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच पर फूल मालाओं की बहार थी और पटवारी कार्यकर्ताओं के प्रेम और उत्साह से अभिभूत नज़र आए।
स्वागत से प्रभावित हुए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने पुराने मित्र करण सिंह चौहान को विशेष रूप से मंच पर बुलाया और पुष्पहार पहनाकर गले लगाया। उन्होंने भावुक स्वर में कहा कि चौहान उनके 25 वर्ष पुराने मित्र हैं और दोनों उस दौर में अपने-अपने जिलों के युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पार्टी संगठन को मजबूत करने का कार्य किया करते थे। पटवारी ने बताया कि कांग्रेस संगठन की मजबूती में युवा नेतृत्व का हमेशा से अहम योगदान रहा है और आज भी पुराने साथियों से मिलकर वही जोश और ऊर्जा महसूस हो रही है।
इस बीच मित्रता का रंग तब और गाढ़ा हो गया जब करण सिंह चौहान ने हल्के-फुल्के अंदाज में व्यंग्य करते हुए कहा—“चलो अब तो मेरी टिकट पक्की हो गई।” इस टिप्पणी के साथ ही मंच और सभा में ठहाकों की गूंज फैल गई। लोगों ने इसे मित्रता की गहराई और सहजता का प्रतीक माना। सभा का वातावरण पारिवारिक हो गया और हर कोई इस प्रसंग को लंबे समय तक याद रखने की बात करता दिखा।
इस अवसर पर पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष विजय पटेल, गुड्डू द्विवेदी, मंडलम अध्यक्ष दिलीप दुबे, गणेश राव, रवि दुबे, घनश्याम पटेल, बरही से कौशल सिंह राजपूत, बृजराज सिंह परमार, चंद्र प्रकाश तिवारी, अरविंद दुबे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे। सभी नेताओं ने पटवारी का अभिनंदन करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी।
स्वागत कार्यक्रम में विभिन्न मंडलों और ब्लॉकों से आए कार्यकर्ताओं ने पटवारी के साथ भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने की उत्सुकता दिखाई। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से अपनी बात रखते हुए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का भरोसा दिलाया। पटवारी ने भी सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पार्टी की असली ताकत है और कार्यकर्ताओं की मेहनत ही आने वाले समय में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेगी।
कटनी में हुए इस भव्य स्वागत और मित्रवत संवाद ने न केवल कांग्रेसजनों के मनोबल को ऊंचा किया बल्कि यह संदेश भी दिया कि राजनीति केवल गंभीरता का विषय नहीं है, बल्कि इसमें मित्रता, अपनापन और पारिवारिक माहौल भी अहम भूमिका निभाते हैं। जीतू पटवारी और करण सिंह चौहान के बीच हुआ यह हास्य-व्यंग्य संवाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच प्रेरणा का स्रोत बन गया और सभी ने इसे राजनीति के साथ-साथ मानवीय रिश्तों की मिठास का बेहतरीन उदाहरण बताया।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734



