सिलौंडी में मां वीरासन देवी मंदिर में नवरात्र महोत्सव का भव्य शुभारंभ,10 दिनों तक आस्था और भक्ति का रहेगा संगम।
महाकाली प्रतिमा की स्थापना और ज्वारे बोने के साथ हुआ आगाज,जिलेभर और आसपास से उमड़े श्रद्धालु, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रहेगी धूम।
सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP।
सिलौंडी क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां वीरासन देवी मंदिर में शनिवार से नवरात्र महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। श्रद्धा और आस्था के इस 10 दिवसीय पर्व की शुरुआत मां महाकाली की प्रतिमा की स्थापना और पारंपरिक रूप से ज्वारे बोने के साथ की गई। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी और जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
मां वीरासन देवी मंदिर का यह नवरात्र मेला न केवल कटनी जिले बल्कि आसपास के जबलपुर, दमोह, पन्ना और उमरिया जैसे जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है। हर वर्ष की तरह इस बार भी यहां भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। देवी दर्शन के लिए सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं और दिनभर भक्तों का आना-जाना लगा रहा।
मंदिर समिति और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से मेले की व्यापक तैयारियां की गई हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सहायता और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। पुलिस और प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क दिखाई दे रहे हैं। मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पूरे नवरात्र पर्व के दौरान सुबह और शाम मां वीरासन देवी की विशेष आरती होगी। इसके साथ ही प्रतिदिन भजन-कीर्तन, देवी जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहर से आए कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे। रात्रि के समय रास-गरबा, देवी झांकी और भक्ति नृत्य जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनसे मेले का आकर्षण और बढ़ेगा।
मंदिर परिसर के आसपास अस्थायी बाजार भी सज गया है। धार्मिक साहित्य, देवी प्रतिमाएं, खिलौने, झूले और मिठाइयों की दुकानों पर रौनक देखी जा सकती है। बच्चों और महिलाओं के लिए यह मेला मनोरंजन और आस्था का बड़ा अवसर बन गया है। ग्रामीण क्षेत्रों से आए परिवार पूरे उत्साह के साथ मेले में शामिल हो रहे हैं।
भक्तों का मानना है कि मां वीरासन के दरबार में सच्चे मन से प्रार्थना करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसी विश्वास के साथ श्रद्धालु नवरात्र के पूरे नौ दिनों तक व्रत, उपवास और पूजन-अर्चन में शामिल रहेंगे। मंदिर में दुर्गा सप्तशती पाठ और हवन का आयोजन भी प्रतिदिन किया जाएगा।
नवरात्र महोत्सव के समापन पर दसवें दिन विजयादशमी के अवसर पर विशेष पूजन-अर्चन और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। हजारों श्रद्धालु इस पावन अवसर पर मां के दरबार में एकत्रित होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे।
नवरात्र के इस पर्व ने सिलौंडी क्षेत्र को भक्ति, आस्था और उत्साह से भर दिया है। मां वीरासन देवी मंदिर परिसर में दिन-रात चल रहे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों ने इसे एक महाआयोजन का रूप दे दिया है। भक्तों के जयकारों और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच मां दुर्गा की महिमा का यह पर्व श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बनता जा रहा है।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734
