जाग्रति कॉलोनी में बेटियों ने किया ध्वजारोहण, देशभक्ति से सराबोर हुआ कार्यक्रम।
सर्वधर्म जनसेवा समिति के ध्वजारोहण समारोह में नन्ही आरिका तिवारी और ईसानी भार्गव बनीं मुख्य अतिथि, अतिथियों ने तिरंगे को दी सलामी और भारत माता को किया नमन।
कटनी,ग्रामीण खबर MP:
संपूर्ण भारत वर्ष में आज़ादी का पर्व "घर-घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता" का संदेश लेकर आया। इस तिरंगा अमृत महोत्सव के रूप में 79वां राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम तिलक कॉलेज रोड स्थित जाग्रति कॉलोनी में समाजसेवी एवं अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बेटियों के मुख्य आतिथ्य में धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम स्थल को रंग-बिरंगे गुब्बारों, फूलों और आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में विशेष सहयोग पूर्व शासकीय शिक्षक महेंद्र कुमार तिवारी और अनुसूचित जनजातीय बालक छात्रावास अधीक्षक ए.के. मेहरा ने दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वधर्म जनसेवा समिति प्रदेश युवा प्रभारी आनंद अंशुल तिवारी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथियों में भरत सिंह, वयोवृद्ध मातृशक्ति रामबाई पटेल, प्रमोद कुमार पटेल, विशेष आमंत्रित सदस्य अमित निषादराज एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सैनी शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में मां भारती एवं महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। तत्पश्चात नन्ही बिटिया रानी आरिका तिवारी और ईसानी भार्गव ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए और राष्ट्रगान गाया गया। समाजसेवी एवं अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने अतिथियों का स्वागत रोली-तिलक और बैज लगाकर किया।
अधीक्षक ए.के. मेहरा ने अपने संबोधन में कहा कि "सर्वधर्म समभाव और सामाजिक समरसता ही भारत की पहचान है, और भारत का सम्मान तिरंगा है।" वहीं अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने कहा कि "हमारे देश के वीर जांबाज सपूतों का कफन तिरंगा है और हर देशवासी की जान तिरंगा है।"
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों को मिष्ठान वितरित किया गया।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |
संपर्क:9977110734