स्वतंत्रता दिवस समारोह में ढीमरखेड़ा जनपद के उपयंत्री मनीष हल्दकार जल संवर्धन में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित।

 स्वतंत्रता दिवस समारोह में ढीमरखेड़ा जनपद के उपयंत्री मनीष हल्दकार जल संवर्धन में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित।

मुख्य अतिथि कलेक्टर दिलीप यादव ने उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया प्रशस्ति पत्र।

ढीमरखेड़ा,ग्रामीण खबर MP:

कटनी जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड झिझरी में 15 अगस्त 2025 को आयोजित भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के उपयंत्री मनीष हल्दकार को जल संवर्धन कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं कटनी कलेक्टर दिलीप यादव ने मंच से मनीष हल्दकार के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से न केवल जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यों में नई पहल हुई है, बल्कि ग्राम पंचायत स्तर पर जल प्रबंधन को लेकर जन-जागरूकता भी बढ़ी है।

कलेक्टर दिलीप यादव ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि ऐसे समर्पित अधिकारी समाज व प्रशासन दोनों के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मनीष हल्दकार आगे भी इसी तरह अपनी ऊर्जा और क्षमता को विकास कार्यों में लगाकर जिले का नाम रोशन करेंगे।

समारोह में जिलेभर से आए जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे, जिन्होंने मनीष हल्दकार को सम्मानित होते देख गर्व का अनुभव किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में आकर्षक परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों ने भी जनसमूह का मन मोह लिया।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस के निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post