सिहोरा में दिनदहाड़े बैंक डकैती, 15 किलो सोना और लाखों रुपये नकद लूटा।

 सिहोरा में दिनदहाड़े बैंक डकैती, 15 किलो सोना और लाखों रुपये नकद लूटा।

हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर स्ट्रॉन्ग रूम से की करोड़ों की लूट, पुलिस ने घेराबंदी कर शुरू की तलाश।

सिहोरा,ग्रामीण खबर MP:

जबलपुर जिले के सिहोरा (खितौला क्षेत्र) में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में दिनदहाड़े हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। वारदात सुबह करीब 8:50 बजे उस वक्त हुई जब बैंक दो दिन की छुट्टी (रक्षा बंधन और रविवार) के बाद खुला था और ग्राहक एवं कर्मचारी अपनी-अपनी दिनचर्या शुरू कर ही रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, पांच नकाबपोश बदमाश हेलमेट और मास्क पहने बैंक में दाखिल हुए। उनके हाथों में अत्याधुनिक हथियार थे। अंदर घुसते ही उन्होंने बैंक कर्मचारियों और मौजूद ग्राहकों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया। पूरी घटना में बदमाश बेहद संयमित और योजनाबद्ध नजर आए। उन्होंने सीधे बैंक स्टाफ को स्ट्रॉन्ग रूम तक ले गए, जहां लाखों रुपये मूल्य का सोना और नकदी रखे थे। वहां से उन्होंने करीब 15 किलो सोना और लगभग ₹5 लाख नकद बैग में भर लिया। पूरी वारदात 10 से 15 मिनट के भीतर पूरी करके बदमाश मौके से फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों के चेहरे पर किसी भी प्रकार की घबराहट नहीं थी। वे प्रोफेशनल तरीके से आए और भागने के दौरान भी उन्होंने आसपास मौजूद लोगों को डराने के लिए हथियार ताने रखे। लूट के बाद वे बैंक के बाहर खड़ी बाइकों पर सवार होकर अलग-अलग दिशाओं में फरार हुए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सिहोरा और आसपास के थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारी, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिससे बदमाशों की पहचान में मदद मिल सके।

पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी संभवतः किसी संगठित अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। इस गिरोह की कार्यप्रणाली पिछले वर्षों में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुई अन्य बैंक लूट की घटनाओं से काफी मिलती-जुलती बताई जा रही है।

घटना के बाद से स्थानीय लोगों और व्यापारियों में दहशत का माहौल है। लोग बैंक सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि सभी वित्तीय संस्थानों में सुरक्षा गार्ड की संख्या और सुरक्षा उपकरणों को बढ़ाया जाए। कई लोगों का कहना है कि बैंक के पास पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं थे, जिससे बदमाशों को आसानी से वारदात करने का मौका मिला।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि जांच में तेजी लाई गई है और जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे। जिला पुलिस प्रमुख ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को हर हाल में पकड़कर चोरी गया सोना और नकदी बरामद की जाएगी। इस घटना ने जिले में कानून-व्यवस्था और बैंकिंग सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post