उमरिया पान में देशभक्ति के रंग,तिरंगे की शान और स्वच्छता के संकल्प के साथ भव्य तिरंगा यात्रा संपन्न।
अनुसूचित जनजाति आयोग के प्रान्त संयोजक सोहन सिंह,जिलामंत्री पंडित विजय दुबे व मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया के नेतृत्व में बड़ी माई मंदिर से आजाद चौक तक उमड़ा जनसैलाब,यात्रा में देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश भी दिया गया।
उमरिया पान,ग्रामीण खबर MP:
देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी तथा क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में 13 अगस्त को उमरिया पान में देशभक्ति से सराबोर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। बड़ी माई मंदिर से आरंभ होकर झंडा चौक, मैन मार्केट, न्यू बस स्टैंड होते हुए आजाद चौक तक पहुंची यह यात्रा तिरंगे की शान, देशभक्ति के जयघोष और स्वच्छता के संदेश से ओतप्रोत रही।
मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति आयोग के प्रान्त संयोजक सोहन सिंह एवं जिलामंत्री पंडित विजय दुबे मौजूद रहे। यात्रा का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने किया। सरस्वती शिशु मंदिर व शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणजनों की भारी उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप दिया।
अनुसूचित जनजाति आयोग के प्रान्त संयोजक सोहन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि तिरंगा केवल हमारा राष्ट्रीय ध्वज नहीं, बल्कि भारत की आत्मा, बलिदानों की विरासत और करोड़ों देशवासियों की एकता का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से तिरंगे के सम्मान और राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और अपने घर, गली, मोहल्ले एवं सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई को आदत बनाने का संकल्प दिलाया।
जिलामंत्री पंडित विजय दुबे ने कहा कि तिरंगा हमें गर्व, प्रेरणा और राष्ट्रप्रेम का संदेश देता है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को जीवनशैली में शामिल करने की अपील की, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और समृद्ध भारत मिल सके।
यात्रा में सरपंच अटल ब्योहार, उपसरपंच जागेश्वर सोनी, पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संदीप सोनी, राजेश ब्यौहार, जीतेन्द्र अरोरा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुशांक चौरसिया, चिकित्सा प्रकोष्ठ मंडल संयोजक डॉ. आशीष शुक्ला, महामंत्री अंकित झारिया, मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद असाटी, प्रदीप चौरसिया, वैभव चौरसिया, बृजेश पटेल, सोमनाथ पटेल, ज्ञानी चौरसिया, राजू गर्ग, बड्डा गुप्ता, आईटी सेल प्रभारी राकेश यादव, अखलेश नामदेव, पंच गोरेलाल चौरसिया,शिल्लू बर्मन, सूरज कोल,संदीप सोनी, दिन्नू ठाकुर,मंडल मंत्री मनीषा प्रदीप चौरसिया, सरपंच राकेश दाहिया, रिंकू मिश्रा, दिनेश असाटी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना प्रभारी दिनेश तिवारी एवं संपूर्ण पुलिस बल भी हाथों में तिरंगा लिए यात्रा में सम्मिलित रहा। यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारे, तिरंगे की महिमा और स्वच्छता के संकल्प के साथ जनसमूह के उत्साह ने वातावरण को भावविभोर कर दिया। अंत में आजाद चौक पर कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और स्वच्छ भारत की प्रतिज्ञा के साथ हुआ।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |
संपर्क:9977110734