उमरिया पान के स्कूलों में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, ध्वजारोहण, प्रभात फेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा जनमानस।
भाजपा जिलामंत्री पंडित विजय दुबे और पुष्कर पब्लिक स्कूल के संस्था प्रमुख धनंजय दुबे ने दिया सारगर्भित उद्बोधन, नन्हें सिपाहियों की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोहा।
उमरिया पान,ग्रामीण खबर MP:
15 अगस्त का पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस उमरिया पान सहित आसपास के सभी विद्यालयों में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। यह दिन जहां स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की स्मृति दिलाता है, वहीं नई पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा का संकल्प लेने की प्रेरणा भी प्रदान करता है। सुबह के समय शासकीय बालक शाला, कन्या शाला, पुष्कर पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर सहित अन्य विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में छात्र-छात्राओं ने तिरंगे झंडे के साथ जयकारे और देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
प्रभात फेरी के उपरांत सभी संस्थानों में ध्वजारोहण समारोह बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुए। उमरिया पान के हृदय स्थल झंडाचौक पर पंडित मौजीलाल पौराणिक ने ध्वजारोहण किया। ग्राम पंचायत भवन में सरपंच अटल ब्योहार ने, उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्य मुकेश पटेल ने, कन्या शाला में प्राचार्य दिलीप बाजपेई ने, पुष्कर पब्लिक स्कूल में संस्था प्रमुख धनंजय दुबे ने, ग्रेस मिशन स्कूल में उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने, जॉन विलियम इंग्लिश मीडियम स्कूल पचपेढ़ी में भाजपा जिलामंत्री पंडित विजय दुबे ने तथा सरस्वती शिशु मंदिर में समिति के अध्यक्ष संजू दीक्षित ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज की आन-बान-शान को नमन किया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद सभी विद्यालयों में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं। बच्चों ने कविताओं, भाषणों, गीतों, नाटकों और नृत्य प्रस्तुतियों से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और त्याग को जीवंत कर दिया। विशेष आकर्षण रहा पुष्कर पब्लिक स्कूल उमरिया पान की नन्हीं बालिकाओं का देशभक्ति नृत्य। इन बालिकाओं की शानदार प्रस्तुति ने न केवल विद्यालय परिवार को गर्व से भर दिया, बल्कि उपस्थित जनमानस को भी भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिलामंत्री पंडित विजय दुबे ने सारगर्भित उद्बोधन देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस महज औपचारिकता नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा को जागृत करने का पर्व है। यह दिन हमें हमारे महापुरुषों की कुर्बानियों का स्मरण कराता है और यह संकल्प दिलाता है कि हम अपने जीवन का प्रत्येक क्षण राष्ट्र की सेवा और समाज कल्याण के लिए समर्पित करें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहें तथा शिक्षा और संस्कारों से राष्ट्र को नई दिशा प्रदान करें।
पुष्कर पब्लिक स्कूल के संस्था प्रमुख धनंजय दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस बच्चों के लिए केवल उत्सव का दिन नहीं होना चाहिए, बल्कि यह उनके लिए प्रेरणा का स्रोत बने। हमें शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में देशभक्ति, अनुशासन और नैतिकता का बीज रोपित करना होगा। आने वाली पीढ़ी यदि इन मूल्यों को आत्मसात करेगी तो निश्चित रूप से भारत विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर राष्ट्र की सेवा करें और समाज में सकारात्मक बदलाव के वाहक बनें।
कार्यक्रम में अभिभावकों, ग्रामवासियों और विद्यालय परिवार की उपस्थिति ने स्वतंत्रता दिवस को और भी गौरवशाली बना दिया। हर किसी ने ध्वजारोहण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का हर्षोल्लास से आनंद लिया। उमरिया पान के विद्यालयों की संयुक्त प्रस्तुतियों ने इस स्वतंत्रता दिवस को ऐतिहासिक बना दिया और जनमानस के हृदय में राष्ट्रप्रेम की गहरी छाप छोड़ दी।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734