ढीमरखेड़ा पुलिस की बड़ी कामयाबी,सूने घर में चोरी करने वाले तीन आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार,50 हजार के चांदी के जेवर बरामद।

 ढीमरखेड़ा पुलिस की बड़ी कामयाबी,सूने घर में चोरी करने वाले तीन आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार,50 हजार के चांदी के जेवर बरामद।

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई, एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया और एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुहम्मद शहीद खान के नेतृत्व में टीम ने दिखाई फुर्ती।

ढीमरखेड़ा,ग्रामीण खबर MP:

जिले में चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान का बड़ा असर देखने को मिला। महज कुछ घंटों में ढीमरखेड़ा पुलिस ने सूने घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 हजार रुपये मूल्य के चांदी के जेवर बरामद किए। यह सफलता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लिमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मुहम्मद शहीद खान के नेतृत्व में मिली।

मामला 13 अगस्त 2025 का है। ग्राम कटारिया निवासी विश्वनाथ चौबे अपने पैतृक गांव रक्षा बंधन मनाने गए थे। 13 अगस्त को दोपहर करीब 1 बजे जब वे घर लौटे तो देखा कि छप्पर हटी हुई थी और कमरे का ताला टूटा पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो पेटी खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था। पेटी से एक चांदी का डोरा, एक जोड़ी पायल और एक गुच्छा, कुल कीमत लगभग 50 हजार रुपये, चोरी हो चुके थे।

प्रार्थी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी मुहम्मद शहीद खान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित की, जिसने तकनीकी व मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम कटारिया के ही तीन आरोपियों—दुर्गेश प्रजापति, विनीत प्रजापति और बसंत प्रजापति—को हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उनके कब्जे से चोरी गए सभी चांदी के जेवर बरामद कर लिए गए।

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। पुलिस की इस तेज और सटीक कार्रवाई से न केवल पीड़ित को राहत मिली, बल्कि क्षेत्र में लोगों का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।

इस सफलता में सहायक उपनिरीक्षक जयचंद उइके, आरक्षक पंकज सिंह, आरक्षक रंजीत सिंह और आरक्षक कमोद कोल का विशेष योगदान रहा। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि ऐसे अपराधों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |

संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post