ग्रामपंचायत उमरिया पान में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, जनपद अध्यक्ष ने दी 10 लाख की सौगात।
सरपंच अटल ब्योहार ने किया ध्वजारोहण, शहीदों को नमन; जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने पुलिया निर्माण व ओपन जिम का किया शुभारंभ।
उमरिया पान,ग्रामीण खबर MP:
स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व इस वर्ष उमरिया पान में विशेष उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। ग्रामपंचायत से लेकर विद्यालयों तक 15 अगस्त का दिन देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावनाओं से सराबोर रहा। ग्रामपंचायत के मुख्य कार्यक्रम में सुबह सबसे पहले सरपंच अटल ब्योहार ने ध्वजरोहण किया और उसे सलामी दी। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला प्रारंभ हुई, जिनमें विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में ग्रामपंचायत उमरिया पान के सरपंच अटल ब्योहार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह हमारे देश के उन महान वीरों और बलिदानियों को नमन करने का अवसर है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्र भारत का वरदान दिया। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और समाजहित एवं राष्ट्रहित के कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाएं।
इसी क्रम में ढीमरखेड़ा जनपद की अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने ग्रामवासियों को बड़ी सौगात देते हुए बोदा नाला में पुलिया निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को दूर करना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस त्याग और बलिदान का पर्व है, जो हमें यह संदेश देता है कि हमें भी अपने जीवन में देश और समाज के लिए कुछ करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि शहीदों के सपनों का भारत तभी साकार होगा जब हम सब स्वस्थ और मजबूत समाज की नींव रखेंगे। इसी उद्देश्य से उन्होंने ग्रामपंचायत परिसर में ओपन जिम का शुभारंभ किया और कहा कि “फिट इंडिया” ही सशक्त भारत का आधार है।
कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिकों और पंच-प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सरपंच अटल ब्योहार ने इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि जिन वीरों ने आजादी दिलाने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, उनके ऋण से कोई भी भारतीय मुक्त नहीं हो सकता। उन्होंने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे सामाजिक सौहार्द और एकता को बनाए रखते हुए ग्राम के विकास में सक्रिय योगदान दें।
इस अवसर पर उपसरपंच जागेश्वर प्रसाद सोनी, सुखदेव चौरसिया, मौजीलाल पौराणिक, संतोष पौराणिक, सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम, गोविन्द राजपूत, राजेश चौरसिया, पारस पटेल,संदीप सोनी, राजेश ब्योहार,अश्वनी शुक्ला, पंच शिल्लू बर्मन, मुकेश बर्मन, सूरज कोल, रामनाथ कोल, गोरे लाल चौरसिया, जगन्नाथ चौरसिया, आदित्य ब्योहार, चन्द्रिका प्रसाद चौरसिया, कम्मू चौरसिया,रोजगार सहायक अतुल चौरसिया, लखन बशोर सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश चौरसिया ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया, जिन्होंने कार्यक्रम की विभिन्न प्रस्तुतियों और वक्ताओं को जोड़ते हुए पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित और रोचक बनाया। हालांकि, ग्रामपंचायत सचिव राजकुमार पटेल इस महत्वपूर्ण अवसर से अनुपस्थित रहे, जिसे लेकर ग्रामवासियों में असंतोष की भावना भी दिखाई दी। ग्रामीणों का कहना था कि सचिव का इस तरह अनुपस्थित रहना उचित नहीं है, क्योंकि यह राष्ट्रीय पर्व समर्पण और सहभागिता का प्रतीक है।
गांव में आयोजित इस भव्य आयोजन ने यह संदेश दिया कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि यह दिन हमें देशभक्ति, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा का स्मरण कराता है। उमरिया पान ग्रामपंचायत में जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे की उपस्थिति और विकास कार्यों की घोषणाओं ने ग्रामवासियों में नए उत्साह का संचार किया है। वहीं सरपंच अटल ब्योहार के नेतृत्व और ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी ने यह सिद्ध कर दिया कि जब ग्राम समाज एकजुट होता है तो किसी भी लक्ष्य को पाना असंभव नहीं है।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734