विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पर प्रखंड उमरिया पान में होगा भव्य मंचीय कार्यक्रम एवं विशाल वाहन रैली,हिंदू समाज में उमंग और उत्साह का माहौल।
प्रांत मंत्री उमेश माधव मिश्र होंगे मुख्य वक्ता, संसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम और बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और समाजसेवी देंगे सहभागिता।
उमरिया पान,ग्रामीण खबर MP:
विश्व हिंदू परिषद अपने गौरवशाली 61 वर्ष पूर्ण कर रहा है। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रखंड उमरिया पान में एक ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियाँ की गई हैं, जिसमें हिंदू महासभा (मंचीय कार्यक्रम) के साथ-साथ नगर में विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन न केवल परिषद की उपलब्धियों को याद करने का अवसर होगा, बल्कि हिंदू समाज की एकता और जागरूकता का प्रतीक भी बनेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार 26 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे से होगा। मुख्य मंच पर प्रांत मंत्री उमेश माधव मिश्र विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और हिंदू समाज को संबोधित करेंगे। उनके उद्बोधन से संगठन के मूल उद्देश्यों और आगे की दिशा पर प्रकाश डाला जाएगा। कार्यक्रम में संसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी मंच साझा करेंगे।
संगठन ने हिंदू समाज के सभी बंधु-भगिनियों, समाजसेवियों, कार्यकर्ताओं और अनुषंगिक संगठनों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है। परिषद ने यह स्पष्ट किया है कि यह आयोजन केवल किसी एक वर्ग तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें पूरे क्षेत्र से समाज के लोग एक साथ जुटकर अपनी भागीदारी देंगे।
मंचीय कार्यक्रम के उपरांत नगर में एक भव्य वाहन रैली का आयोजन होगा। इस रैली में सैकड़ों वाहन शामिल होंगे जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भ्रमण करेंगे। इस अवसर पर भगवा ध्वजों से सुसज्जित वाहन, नारे और जयघोष वातावरण को धार्मिक और उत्सवी बना देंगे। रैली का उद्देश्य समाज में संगठन, भाईचारा और हिंदू संस्कृति के गौरव को प्रदर्शित करना होगा।
इस अवसर को लेकर पूरे नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। परिषद के कार्यकर्ताओं ने व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की हैं। मंच सज्जा, स्वागत व्यवस्था, सुरक्षा इंतज़ाम और रैली के संचालन की योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। संगठन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्यक्रम अनुशासन और शांति के साथ सम्पन्न होगा ताकि समाज में सही संदेश पहुँचे।
स्थानीय नागरिक भी इस आयोजन को लेकर उत्साहित हैं।तथा रैली गुजरते समय पुष्पवर्षा की जाएगी।
आयोजन समिति ने यह अपील की है कि सभी लोग समय पर पहुँचकर इस ऐतिहासिक अवसर को सफल बनाएं और संगठन की एकता और शक्ति को प्रदर्शित करें। परिषद का मानना है कि ऐसे आयोजनों से समाज में नई ऊर्जा और संगठनात्मक बल का संचार होता है।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734