कटनी की बेटी अर्चना तिवारी नेपाल बॉर्डर से बरामद,भोपाल ला रही है पुलिस।
12 दिन पहले ट्रेन से हुई थीं लापता, रेलवे पुलिस ने लखीमपुर खीरी से किया रेस्क्यू, आज भोपाल पहुंचेगी युवती
भोपाल,ग्रामीण खबर MP:
कटनी की बेटी और सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना तिवारी आखिरकार 12 दिनों बाद सुरक्षित मिल गई हैं। इंदौर से कटनी लौटते समय नर्मदा एक्सप्रेस से रहस्यमय ढंग से लापता हुईं अर्चना को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में नेपाल सीमा के पास से बरामद किया है।
मामला रक्षाबंधन के तुरंत बाद का है, जब अर्चना ट्रेन के एसी कोच से अचानक गायब हो गई थीं। रात को परिवार से बातचीत के बाद सुबह उनका फोन बंद हो गया। जब वह कटनी नहीं पहुंचीं तो परिजन चिंतित हो उठे और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जीआरपी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जीआरपी और पुलिस की कई टीमें लगातार सुराग तलाशने में जुटीं। जांच के दौरान मोबाइल लोकेशन खंगाले गए, सीसीटीवी फुटेज देखे गए और संदिग्ध संपर्कों पर कड़ी निगरानी रखी गई। इसी क्रम में ग्वालियर में तैनात एक कांस्टेबल राम तोमर का नाम सामने आया, जिसने अर्चना का टिकट बुक कराया था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो कई अहम सुराग हाथ लगे।
इन सुरागों की कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस ने तलाशी अभियान को मध्यप्रदेश से बाहर उत्तर प्रदेश तक फैलाया। लंबी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली और लखीमपुर खीरी जिले में नेपाल बॉर्डर के पास से अर्चना को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
पुलिस टीम युवती को लेकर आज (20 अगस्त) भोपाल पहुंच रही है, जहां उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। माना जा रहा है कि बयान से पूरे मामले का राज़ सामने आएगा और यह साफ होगा कि अर्चना किन परिस्थितियों में ट्रेन से लापता हुईं और इतने दिनों तक नेपाल सीमा तक कैसे पहुंचीं।
अर्चना की बरामदगी की खबर से कटनी समेत पूरे प्रदेश में राहत और खुशी का माहौल है। परिवारजन बेटी की सकुशल वापसी की खबर सुनकर भावुक हो गए और अब उनके भोपाल से घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी
संपर्क:9977110734