पीएम श्री हाई स्कूल गोपालपुर का हुआ उन्नयन,अब चलेगी 11वीं-12वीं कक्षाएं।
सांसद हिमांद्री सिंह, विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह की अनुशंसा और जनप्रतिनिधियों के प्रयास से विज्ञान व कला संकाय की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू।
सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP:
सिलौंडी क्षेत्र के शिक्षा परिदृश्य में एक नया अध्याय जुड़ गया है। लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई और पी एम श्री स्कूल गोपालपुर का हाई स्कूल से हायर सेकेण्डरी विद्यालय के रूप में उन्नयन हो गया है। इस निर्णय के साथ ही आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से विद्यालय में 11वीं और 12वीं की कक्षाओं का संचालन प्रारंभ होगा। विज्ञान और कला संकाय के छात्रों को अब अपने ही गांव और क्षेत्र में पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे बच्चों को बाहर जाने की मजबूरी कम होगी।
क्षेत्रीय सांसद हिमांद्री सिंह और विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने इस उन्नयन में अपनी अनुशंसा देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी और जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने लगातार प्रयास कर शासन-प्रशासन तक इस आवश्यकता को पहुंचाया। उनके इन प्रयासों के चलते ग्रामीण अंचल का यह सपना साकार हुआ।
इस अवसर पर क्षेत्र की जनता ने हर्ष व्यक्त किया। लोगों का कहना है कि गोपालपुर जैसे ग्रामीण अंचल में हायर सेकेण्डरी स्तर की पढ़ाई शुरू होना शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम है। अब बच्चों को इंटर तक की पढ़ाई के लिए कटनी या अन्य कस्बों में नहीं जाना पड़ेगा। इससे ग्रामीण अंचल में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठेगा और खासकर बेटियों को उच्च शिक्षा का अवसर अपने ही गांव में मिल सकेगा।
गोपालपुर सरपंच अर्चना प्रवीण तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष अरविंद तिवारी, सीमा भरत शुक्ला और महामंत्री सदन तिवारी ने कहा कि यह निर्णय पूरे क्षेत्र के लिए सौगात है। सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्रवासियों ने सांसद हिमांद्री सिंह, विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय और मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी के प्रति आभार व्यक्त किया।
ग्रामीण अंचल के लोगों ने बताया कि यह केवल शिक्षा का विस्तार नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ाया गया एक सार्थक कदम है। इससे बच्चों को प्रतिस्पर्धी शिक्षा मिलेगी और वे विज्ञान व कला संकाय में अपनी रुचि के अनुसार पढ़ाई कर आगे बढ़ सकेंगे। क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी अब मजबूत आधार मिलेगा।
इस उन्नयन के बाद विद्यालय प्रबंधन पर भी जिम्मेदारी बढ़ गई है। शिक्षकों की नियुक्ति, प्रयोगशालाओं की व्यवस्था और लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता कराई जाएगी।
क्षेत्र की जनता ने इस कदम को विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया और उम्मीद जताई कि भविष्य में इसी तरह शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होता रहेगा।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी
संपर्क:9977110734
