आगामी त्योहारों को लेकर उमरिया पान थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न,पुलिस प्रशासन और प्रतिनिधियों ने सौहार्द बनाए रखने का किया आह्वान।
गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी पर विशेष तैयारियों की समीक्षा,थाना प्रभारी ने भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की।
उमरिया पान,ग्रामीण खबर MP:
आगामी दिनों में क्षेत्र में आयोजित होने वाले गणेश उत्सव और ईद मिलादुन्नबी पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने के उद्देश्य से पुलिस थाना उमरिया पान में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया, सरपंच अटल ब्योहार,भाजपा नेता राजेश चौरसिया, पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संदीप सोनी, स्वतंत्र चौरसिया, जितेंद्र अरोरा, पारस पटेल सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति की धरोहर हैं और इन्हें अनुशासन, भाईचारे और शांति के साथ मनाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि आयोजन स्थलों और चल समारोह में किसी भी प्रकार का नशा न किया जाए। मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित स्थलों का ही उपयोग किया जाएगा तथा उन स्थलों पर उचित लाइटिंग और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक के दौरान चर्चा में यह निर्णय लिया गया कि किसी भी प्रकार का विवाद, अफवाह या अप्रिय घटना घटित होने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए। शासन और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। पुलिस प्रशासन ने अपील की कि लोग अपने-अपने क्षेत्र और मोहल्लों में सहयोग और सौहार्द का वातावरण बनाए रखें।
थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने कहा कि इस वर्ष गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी दोनों ही पर्व एक ही दिन मनाए जाएंगे। सुबह ईद मिलादुन्नबी का आयोजन होगा और शाम को गणेश विसर्जन का जुलूस निकलेगा। उन्होंने दोनों समुदायों से आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दिया जाए और यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया जाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए।
बैठक में ग्राम समितियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर पर त्योहारों की व्यवस्थाओं की समीक्षा और तैयारी करें तथा पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करें। विशेषकर मूर्ति स्थापना से लेकर विसर्जन तक अनुशासन बनाए रखने और युवाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया।
इस बैठक ने न केवल त्योहारों की तैयारियों को दिशा दी बल्कि सामाजिक एकता और सद्भाव का भी संदेश दिया। उपस्थित सभी नागरिकों ने यह संकल्प लिया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी और क्षेत्र में त्योहारों को उत्सव की तरह भाईचारे और सहयोग की भावना के साथ मनाया जाएगा।
बैठक में जगन्नाथ मांझी, प्रदीप चौरसिया, अब्दुल वकील, राजाराम काछी, बलराम गर्ग, सोमनाथ पटेल, लोनेश्वर पुरी, अयूब खान, रामविशाल विश्वकर्मा, राजकुमार पटेल, रिंकू मिश्रा, वीरेंद्र मेहरा, दिनेश गुप्ता, दिलीप तिवारी, अभिनव तिवारी, अकील मंसूरी, सतीश चौरसिया, सुशील मिश्रा, जगमोहन मिश्रा, राकेश कुमार, देवेंद्र मेहरा, मुस्ताक खान, राकेश यादव, राजेंद्र चौरसिया, अंकित झारिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उनकी सक्रिय उपस्थिति ने इस बैठक को और भी महत्वपूर्ण और सफल बना दिया।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734