कटनी में मेडिकल कालेज सुविधा,विकास और रोजगार के लिए बनेगा मील का पत्थर-दीपक सोनी टण्डन।
जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री, चिकित्सा मंत्री और मुख्यमंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों का जताया आभार।
कटनी,ग्रामीण खबर MP:
कटनी जिले के लिए यह दिन ऐतिहासिक महत्व का है, जब लंबे समय से जनता की आकांक्षा और उम्मीदों का सपना साकार होने जा रहा है। जिले और आसपास के क्षेत्रों को मेडिकल कालेज की बहुप्रतीक्षित सौगात मिलने जा रही है। यह मेडिकल कालेज न केवल आधुनिक चिकित्सा सेवाओं के विस्तार में सहायक होगा बल्कि कटनी की पहचान को नई ऊंचाई भी देगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता और बेहतर रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों की ओर पलायन करने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज का निर्माण कटनी और पूरे महाकौशल अंचल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि पीपीपी मॉडल के अंतर्गत बनने जा रहे इस कॉलेज का एमओयू आज जबलपुर में संपन्न होगा, जो आने वाले समय में कटनी जिले की चिकित्सा सेवाओं को नई दिशा और गति देगा।
उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र शुक्ला सहित सभी वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त प्रतिबद्धता ने ही यह सपना साकार किया है।
जिलाध्यक्ष ने विशेष रूप से क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा और सांसद हिमाद्री सिंह का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों जनप्रतिनिधियों ने कटनी जिले की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किए। साथ ही विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, संदीप श्री प्रसाद जायसवाल, प्रणय प्रभात पांडे, धीरेंद्र सिंह, महापौर प्रीति सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा और निगमाध्यक्ष मनीष पाठक जैसे सभी प्रतिनिधियों का योगदान भी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल है और यही लोकतंत्र की असली ताकत है।
कटनी-खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पन्ना और कटनी जिले की जनता लंबे समय से मेडिकल कालेज की मांग कर रही थी। इस संदर्भ में लोकप्रिय सांसद वीडी शर्मा निरंतर सक्रिय रहे और उनके अथक प्रयासों के चलते आज यह दिन आया है। श्री टण्डन ने कहा कि यह मेडिकल कालेज आने वाले समय में न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाएगा बल्कि जिले की अर्थव्यवस्था को भी गति देगा।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज की स्थापना से डॉक्टर, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ सहित हजारों की संख्या में रोजगार सृजित होंगे। स्थानीय स्तर पर युवाओं को शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा आसपास के ग्रामीण अंचलों को भी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे मरीजों को बड़े शहरों की ओर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
आज दोपहर 2:30 बजे जबलपुर में केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस मेडिकल कालेज का एमओयू हस्ताक्षरित किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरा कटनी जिला गौरवान्वित है। यह सौगात जिले के विकास पथ पर एक नया अध्याय लिखेगी और कटनी का नाम प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के चिकित्सा मानचित्र पर स्वर्ण अक्षरों में अंकित करेगी।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734