ग्राम मंगेली में खुलेआम बिक रही अवैध शराब के खिलाफ महिला-पुरुषों ने एकजुट होकर उठाई आवाज, उमरिया पान थाना पहुंचकर सौंपा ज्ञापन।

 ग्राम मंगेली में खुलेआम बिक रही अवैध शराब के खिलाफ महिला-पुरुषों ने एकजुट होकर उठाई आवाज, उमरिया पान थाना पहुंचकर सौंपा ज्ञापन।

गौरैया मोहल्ले में अवैध शराब बिक्री से तंग आकर 60 से अधिक ग्रामीण पहुंचे थाने, मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के लगाए नारे, थाना प्रभारी से की तत्काल कार्रवाई की मांग।

उमरिया पान,ग्रामीण खबर mp:

ग्राम मंगेली के गौरैया मोहल्ले में दिन-दहाड़े और बेखौफ तरीके से चल रही अवैध शराब की बिक्री से त्रस्त होकर स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश आखिरकार फूट पड़ा। ग्राम की महिला, पुरुष और बुजुर्ग—सभी ने मिलकर एक स्वर में इस सामाजिक बुराई के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की। गुरुवार को लगभग 60 से 70 ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर उमरिया पान थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की, जिसमें "मुख्यमंत्री मुर्दाबाद" जैसे तीखे नारे भी शामिल रहे।

ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन में साफ तौर पर उल्लेख किया गया कि गौरैया मोहल्ले में अवैध शराब खुलेआम बेची जा रही है। शराब पीने वाले असामाजिक तत्व मोहल्ले में आकर गाली-गलौच करते हैं, महिलाओं और बच्चियों पर अश्लील टिप्पणियां व अभद्र इशारे करते हैं। इससे ग्राम में भय का माहौल बना हुआ है और महिलाएं व बच्चे स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि शराब के नशे में धुत लोग न केवल आपस में झगड़ा करते हैं बल्कि आए दिन घरों पर पत्थरबाजी भी करते हैं। चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं, जिससे समूचा मोहल्ला तनाव व असुरक्षा के वातावरण में जी रहा है। ग्रामीणों की मानें तो पुलिस चाहे तो स्वयं किसी दिन शाम के समय गौरैया मोहल्ले का निरीक्षण कर सकती है, जहाँ उन्हें शराबियों की करतूतें प्रत्यक्ष रूप से दिख जाएंगी—कैसे वे सड़क किनारे बैठकर शराब पीते हैं, राहगीरों और स्थानीय लोगों से दुर्व्यवहार करते हैं।

महिलाओं ने विशेष चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस वातावरण में हमारे बच्चे बड़े हो रहे हैं, वहाँ उनका नैतिक और मानसिक विकास अवरुद्ध हो रहा है। उन्हें डर है कि अगर यह सिलसिला जारी रहा तो आने वाले वर्षों में उनके बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आ सकते हैं। इस बुराई को अब नहीं रोका गया तो इसके दूरगामी दुष्परिणाम पूरे समाज को भुगतने होंगे।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अविलंब इस गंभीर विषय पर संज्ञान लिया जाए और गौरैया मोहल्ले में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाई जाए। साथ ही, इस कार्य में संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि ग्राम का वातावरण पुनः सुरक्षित और शांतिपूर्ण बन सके।

गौर करने वाली बात यह रही कि इस प्रदर्शन में महिलाओं की भागीदारी काफी अधिक थी, जो इस बात का संकेत है कि गाँव की मातृशक्ति अब चुप बैठने के मूड में नहीं है। जब तक इस सामाजिक बुराई पर लगाम नहीं लगेगी, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। ग्रामीणों ने यह भी चेताया कि यदि जल्द ही प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे अगले चरण में जनप्रतिनिधियों का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

ग्राम मंगेली के लोगों का यह सामूहिक विरोध प्रशासन के लिए एक चेतावनी है, जिसे अनदेखा करना ग्राम की सामाजिक व्यवस्था के लिए खतरा बन सकता है। अब देखना यह है कि पुलिस एवं प्रशासन इस पर कितनी गंभीरता दिखाते हैं और अवैध शराब के नेटवर्क पर कब तक लगाम लगाई जाती है।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp

संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post