जागृति पार्क में “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत किया गया पौधारोपण।

 जागृति पार्क में “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत किया गया पौधारोपण।

मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन और जन परिषद महिला विंग के संयुक्त प्रयास से हुआ कार्यक्रम, मिशन “मुस्कुराए प्रकृति” को मिला जनसमर्थन।

कटनी,ग्रामीण खबर mp:

मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन समाजसेवी संस्था और जन परिषद महिला विंग इकाई कटनी के संयुक्त तत्वावधान में जागृति पार्क में एक प्रेरणादायक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था—प्रकृति को हरा-भरा बनाना और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जनजागरूकता फैलाना।

इस विशेष अवसर पर संस्था की संस्थापिका सचिव और जन परिषद महिला विंग की जिला अध्यक्ष समाजसेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर उमा निगम उपस्थित रहीं, जिनका स्वागत मोतियों की माला और शॉल पहनाकर किया गया। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी निरंजन पंजवानी का भी भावभीना स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर उमा निगम ने की और संचालन मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र गौतम द्वारा किया गया। इस अवसर पर "मिशन मुस्कुराए प्रकृति" के अंतर्गत “एक पौधा मां के नाम” तथा अपने पूर्वजों की स्मृति में फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया। जिनमें आंवला, आम, जामुन जैसे फलदार पौधे, तथा पीपल और नीम जैसे छायादार पौधे शामिल थे। कुल 21 पौधों को जागृति पार्क की धरती में रोपित कर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।

हरियाली तीज के पावन अवसर पर यह आयोजन विशेष रूप से सार्थक सिद्ध हुआ। जागृति पार्क न केवल हरियाली से भरपूर और ऑक्सीजन देने वाला स्थल बनकर उभरा है, बल्कि यह स्वास्थ्य लाभ देने वाला एक आकर्षण का केंद्र भी बन चुका है। मुस्कान महिला मंडल की महिलाओं ने इस आयोजन को अपनी सहभागिता से जीवंत बना दिया।

इस कार्यक्रम में समाजसेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम, ममता गर्ग, माही तिवारी, रश्मि त्रिपाठी, भारती नागवानी, अर्चना दुबे, रश्मि राय, विराट गौतम, स्मार्ट गौतम, लक्ष्मी द्विवेदी, दीपा शर्मा, रश्मि बघेल, निषा मिश्रा सहित कई महिलाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

मंजूषा गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिए और उनकी संतान की तरह देखभाल करनी चाहिए। धार्मिक शास्त्रों में भी वृक्षारोपण को संतान पालन के समान पुण्यदायी कार्य बताया गया है। अगर हम प्रकृति की रक्षा करेंगे तो प्रकृति भी हमें सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि देगी।

कार्यक्रम का उद्देश्य था कि शहर ही नहीं, पूरे जिले को स्वच्छ, सुंदर, प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण संरक्षित बनाया जाए। बच्चों की तरह पौधों की देखरेख, समय-समय पर सिंचाई, सफाई और सुरक्षा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। आज जब गर्मी असहनीय होती जा रही है, तब एसी के भरोसे नहीं, पेड़ों की छांव और ऑक्सीजन ही स्थायी समाधान है। भारत को वर्तमान में 300 करोड़ पेड़ों की आवश्यकता है, और यह तभी संभव है जब हर नागरिक इस जिम्मेदारी को आत्मसात करे।

कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि प्रकृति से प्रेम और उसकी सेवा ही सच्चा मानव धर्म है—“प्रकृति बचाओ, पेड़ लगाओ”।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp

संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post