सिलौंडी बालक हायर सेकंडरी में नहीं लगा आधार पंजीयन शिविर, ग्रामीणों को झेलनी पड़ी परेशानी।

 सिलौंडी बालक हायर सेकंडरी में नहीं लगा आधार पंजीयन शिविर, ग्रामीणों को झेलनी पड़ी परेशानी।

मशीन खराबी का हवाला देकर शिविर किया गया रद्द, घंटों स्कूल परिसर में बैठे रहे ग्रामीण और बच्च।

सिलौंडी,ग्रामीण खबर mp:

दिनांक 21 जुलाई 2025 को सिलौंडी शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल में आधार पंजीयन शिविर लगाया जाना था, जिसकी ग्राम पंचायत द्वारा मुनादी भी कराई गई थी। इस सूचना के आधार पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्कूली छात्र-छात्राएं पंजीयन हेतु सुबह से ही स्कूल परिसर में एकत्रित हो गए थे। लेकिन जब लोग शिविर में पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि मशीन में तकनीकी खराबी के कारण आधार पंजीयन संभव नहीं है।

ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मुनादी में यह बताया गया था कि आधार पंजीयन शिविर आयोजित होगा, इसलिए हमने अपने दैनिक काम छोड़कर स्कूल का रुख किया, लेकिन यहां आकर सिर्फ निराशा हाथ लगी। कई ग्रामीण मजदूरी छोड़कर आए थे, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी हुआ।

हालांकि इस दौरान केवल बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाए गए, लेकिन आधार पंजीयन न होने से विशेष रूप से स्कूल के बच्चों व नविन नामांकन कराने आए ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई महिलाएं अपने छोटे बच्चों को लेकर स्कूल परिसर के बाहर घंटों बैठी रहीं। लेकिन न तो पंचायत स्तर पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई और न ही प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट सूचना दी गई।

ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी लापरवाह योजनाएं केवल जनता के समय और मेहनत का अपमान करती हैं। यदि शिविर नहीं लगना था तो इसकी पूर्व सूचना दी जानी चाहिए थी, ताकि लोग अपनी दिनचर्या के अनुसार काम कर पाते।

इस अव्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए उचित योजना और क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp

संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post