शासकीय अस्पतालों में सुधार के लिए जन चेतना मंच ने सौंपा ज्ञापन।

 शासकीय अस्पतालों में सुधार के लिए जन चेतना मंच ने सौंपा ज्ञापन।

लटेरी क्षेत्र में अव्यवस्थित स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन, एसडीओ ने की कार्रवाई की घोषणा।

विदिशा,ग्रामीण खबर mp:

लटेरी क्षेत्र की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सामाजिक संगठन जन चेतना मंच द्वारा एक अहम कदम उठाया गया है। संगठन के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग को लेकर एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी लटेरी को सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय संगठन के तहसील अध्यक्ष विनेश मालवीय ने अधिकारियों के समक्ष समस्याओं का विवरण देते हुए कहा कि लटेरी तहसील में स्वास्थ्य सुविधाएं नाम मात्र की रह गई हैं।

वर्तमान में लटेरी क्षेत्र में कुल 01 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 03 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 18 उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर केंद्रों की स्थिति बेहद खराब है। इन केंद्रों पर न तो डॉक्टर समय पर उपस्थित रहते हैं और न ही सहायक स्टाफ। चिकित्सा उपकरणों की कमी, दवाओं का अभाव और सफाई की घोर अनदेखी जैसी समस्याएं आम हो चुकी हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि कई बार मरीजों को मामूली उपचार के लिए भी कई किलोमीटर दूर जिला अस्पताल या निजी क्लिनिक का रुख करना पड़ता है।

ज्ञापन में यह भी बताया गया कि चिकित्सकों की अनुपस्थिति और लापरवाही के कारण मरीजों को मजबूरी में झोलाछाप डॉक्टरों की अवैध क्लीनिकों पर जाना पड़ता है। ऐसे स्थानों पर इलाज न केवल गैर-पेशेवर होता है बल्कि खतरनाक भी सिद्ध हो सकता है। ज्ञापन में विगत दिनों हुई एक दुखद घटना का उल्लेख करते हुए कहा गया कि झोलाछाप डॉक्टर के गलत उपचार से एक मासूम बालक की मृत्यु हो चुकी है, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।

जन चेतना मंच ने मांग की कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों का त्वरित निरीक्षण कराया जाए और जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही पाई जाए, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। साथ ही सभी अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति, उपकरणों की उपलब्धता, दवाओं की नियमित आपूर्ति और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

ज्ञापन प्राप्त करने के बाद अनुविभागीय अधिकारी विनीत तिवारी ने संगठन को आश्वस्त किया कि वे स्वयं इस गंभीर विषय को प्राथमिकता पर लेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कराया जाएगा और जो भी चिकित्सक या कर्मचारी अपने कर्तव्यों में लापरवाह पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर जन चेतना मंच के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें वीरू धाकड़, प्रताप यादव, नीतीश कुशवाहा, पवन पटेल, रामनरेश ठाकुर, रवि सोनी सहित कई अन्य शामिल थे। सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में क्षेत्र की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से शीघ्र सुधार की मांग की।

ग्रामीण क्षेत्र की इस गंभीर समस्या को लेकर जन चेतना मंच द्वारा उठाया गया यह कदम क्षेत्रीय जनता की पीड़ा और स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर उनकी गंभीरता को दर्शाता है। यदि समय रहते इस विषय पर ठोस पहल नहीं की गई तो इसका व्यापक असर आमजन के स्वास्थ्य और जीवन स्तर पर पड़ेगा।


ग्रामीण खबर एमपी,विदिशा जिला ब्यूरो चीफ यशवंत सिंह रघुवंशी।

Post a Comment

Previous Post Next Post