हरियाली महोत्सव में विदिशा पुलिस का पर्यावरण संरक्षण संकल्प।

 हरियाली महोत्सव में विदिशा पुलिस का पर्यावरण संरक्षण संकल्प।

थाना बासौदा देहात परिसर में 40 से अधिक पौधे लगाए गए, जिलेभर में कुल 440 से अधिक पौधों का वृक्षारोपण।

विदिशा,ग्रामीण खबर MP:

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिले में 01 से 07 जुलाई तक “हरियाली महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 04 जुलाई 2025 को थाना बासौदा देहात परिसर, गंज बासौदा में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें “वृक्ष सुरक्षित, जीवन सुरक्षित” का संदेश देते हुए पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर माननीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी, कलेक्टर अंशुल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ, एसडीओपी कुरवाई / बासौदा इंचार्ज रोशनी सिंह ठाकुर, एसडीएम विजय राय, नगर पालिका अध्यक्ष शशि यादव, थाना प्रभारी देहात बासौदा आशुतोष सिंह, थाना प्रभारी शहर बासौदा संजय बेदिया, समाजसेवी, पत्रकारगण एवं थाना स्टाफ की भी सहभागिता रही।

सभी ने मिलकर थाना परिसर में 40 से अधिक पौधे लगाए और उनकी देखभाल का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि पुलिस प्रशासन की हरियाली के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक भी बना।

जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुए। थाना कुरवाई, चौकी महेलुआ एवं चौकी लायरा में लगभग 200 पौधे रोपे गए। थाना त्योंदा एवं चौकी बागरोद में करीब 125 पौधे लगाए गए। थाना पथरिया में थाना प्रभारी और स्टाफ के सहयोग से 50 से अधिक पौधे रोपे गए, जबकि थाना हैदरगढ़ परिसर में 25 से अधिक पौधों का रोपण किया गया।

पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने इस अवसर पर सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि “हरियाली बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। वृक्ष लगाएं और उनकी देखभाल करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।”


ग्रामीण खबर एमपी

विदिशा जिला ब्यूरो चीफ: यशवंत सिंह रघुवंशी

Post a Comment

Previous Post Next Post