आगामी त्योहारों के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतज़ाम।
कलेक्टर व एसपी ने कर्बला घाट का निरीक्षण, एएसपी ने किया बासौदा विसर्जन कुंड का अवलोकन।
विदिशा,ग्रामीण खबर mp:
जिले में आने वाले ताजिया सवारी एवं विसर्जन कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क है। इसी सिलसिले में आज कलेक्टर अंशुल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा कर्बला घाट का निरीक्षण कर तैयारियों का जायज़ा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे द्वारा बासौदा क्षेत्र स्थित ताजिया विसर्जन कुंड का अवलोकन किया गया। इस दौरान एसडीओपी कुरवाई / बासौदा इंचार्ज रोशनी सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी देहात बासौदा आशुतोष सिंह एवं थाना प्रभारी शहर बासौदा संजय बेदिया भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जुलूस मार्गों एवं विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाए। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती की जाए तथा रात्रिकालीन एवं प्रात:कालीन गश्त को और अधिक सघन बनाया जाए।
इसके अलावा जुलूस आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी गतिविधियों को सुव्यवस्थित करने, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त नजर रखने एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी के लिए इंटेलिजेंस तंत्र को सक्रिय बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
विसर्जन कुंड पर गोताखोरों की व्यवस्था करने, विद्युत तारों की स्थिति की जाँच कर उन्हें सुरक्षित करने तथा पुलिस बल को एंटी राइट ड्रिल सामग्री, बरसाती, टॉर्च सहित अन्य जरूरी उपकरणों के साथ तैयार रखने के निर्देश जारी किए गए। अधिकारियों ने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की संपूर्ण तैयारी रखने पर भी बल दिया।
प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे त्योहारों को आपसी भाईचारे, सद्भाव एवं शांति के साथ मनाएं और जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग करें।
ग्रामीण खबर एमपी
विदिशा जिला सह ब्यूरो चीफ–मायावती अहिरवार