मुरवारी पंचायत में भ्रष्टाचार की खुली कहानी, सरपंच-सचिव ने फर्जी वेंडरों के नाम पर आहरित किए लाखों, अधिकारी कार्यवाही से बचते नजर आए।

 मुरवारी पंचायत में भ्रष्टाचार की खुली कहानी, सरपंच-सचिव ने फर्जी वेंडरों के नाम पर आहरित किए लाखों, अधिकारी कार्यवाही से बचते नजर आए।

सरपंच अजय पटेल और सचिव बसरुल हक़ मंसूरी पर फर्जी बिलों और परिजनों की हाजिरी दिखाकर शासन की राशि हड़पने के गंभीर आरोप, पूर्व में शिकायत के बावजूद जांच नहीं।

ढीमरखेड़ा,ग्रामीण खबर mp:

जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरवारी में भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें पंचायत के सरपंच अजय पटेल और सचिव बसरुल हक़ मंसूरी पर शासन की विकास योजनाओं के तहत जारी की गई राशि में बड़े स्तर पर हेराफेरी करने के आरोप लगाए गए हैं। शिकायतकर्ता मुरवारी निवासी अनंतराम काछी एवं अन्य ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है कि सरपंच और सचिव की मिलीभगत से कागजों पर कार्य दर्शाकर और फर्जी वेंडरों के नाम से बिल लगाकर लाखों की राशि निकाल ली गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह भ्रष्टाचार कोई नई बात नहीं है। पूर्व में भी इन अनियमितताओं की शिकायत दिनांक 2 जून को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा यजुर्वेन्द्र कोरी से की गई थी, लेकिन अब तक न कोई जांच बैठाई गई और न ही किसी तरह की कार्यवाही की गई है। इससे ग्रामीणों के मन में यह आशंका भी जन्म ले रही है कि कहीं जिम्मेदार अधिकारी और पंचायत पदाधिकारी आपस में मिले हुए तो नहीं हैं।

शिकायत में विस्तार से बताया गया है कि ग्राम पंचायत द्वारा जिन लोगों के नाम से बिल बनाकर भुगतान दर्शाया गया है, उनमें अधिकांश न तो व्यापारी हैं और न ही उन्होंने कभी कोई सामग्री ग्राम पंचायत को प्रदान की है। उदाहरण स्वरूप, विक्रेता आईडी क्रमांक 338847 – ताराचंद साहू – एक मजदूर है, जो ग्राम पंचायत के कार्यों में मेट के रूप में कार्य करता है, जबकि उसके नाम पर क्रमांकवार निम्न बिल लगाए गए हैं:

1.बिल क्रमांक 14367143 - ₹15,810

2.बिल क्रमांक 13400571 - ₹1,500

3.बिल क्रमांक 13400539 - ₹9,000

4.बिल क्रमांक 13361266 - ₹9,000

5.बिल क्रमांक 13361283 - ₹8,700

6.बिल क्रमांक 12878481 - ₹1,800

7.बिल क्रमांक 12513454 - ₹1,800

8.बिल क्रमांक 12513466 - ₹900

9.बिल क्रमांक 12450356 - ₹1,800

10.बिल क्रमांक 12403967 - ₹1,800

11.बिल क्रमांक 12368954 - ₹1,800

कुल राशि:₹53,280

इसी प्रकार, ताराचंद साहू की पत्नी बिसरती बाई (आईडी क्रमांक 3188206) के नाम से ₹15,180, सोनम बाई काछी (आईडी क्रमांक 3188230) के नाम से ₹15,180 एवं सरपंच अजय पटेल के पुत्र निशांत लोधी (बिल क्रमांक 12450318) के नाम से ₹50,400 की राशि का भुगतान दर्शाया गया है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सोनम बाई काछी कौन हैं, ग्राम में किसी को जानकारी नहीं है। वहीं सरपंच के पुत्र निशांत लोधी की खुद की दुकान है, जिसके नाम पर पंचायत ने 6 नडेप (कूड़ादान) निर्माण सामग्री का बिल लगाया है, लेकिन गांव में मौके पर जाकर देखा जाए तो सिर्फ 4 ही नडेप का निर्माण हुआ है, शेष दो कूड़ादान का कोई प्रमाण नहीं है।

मनरेगा योजना में भी नियमों की जमकर अनदेखी की गई है। सरपंच अजय पटेल ने अपने ही दो पुत्रों – प्रशांत लोधी और नीरज लोधी – का नाम जॉब कार्ड क्रमांक 351/ए में दर्शाकर उनकी हाजिरी दर्ज की है और उनके नाम पर मजदूरी की राशि आहरित की गई है, जबकि मनरेगा के नियमानुसार सरपंच अपने परिजनों को रोजगार कार्य में नहीं लगा सकता और न ही उन्हें भुगतान किया जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच के दोनों पुत्र कभी भी ग्राम रोजगार कार्यों में उपस्थित नहीं हुए हैं, फिर भी कागजों में उनकी उपस्थिति दर्शाकर राशि हड़पी जा रही है।

इन सभी अनियमितताओं के बाद भी पंचायत के संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। शिकायतकर्ता अनंतराम काछी ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद मुख्य कार्यपालन अधिकारी यजुर्वेन्द्र कोरी द्वारा न तो कोई जांच आरंभ की गई और न ही दोषियों के विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। इससे ग्रामीणों में भारी असंतोष व्याप्त है।

ग्रामवासियों ने एक बार फिर शासन-प्रशासन से मांग की है कि पंचायत में हुए इस भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कराई जाए, फर्जी वेंडरों के नाम पर की गई निकासी की वसूली की जाए और दोषी सरपंच-एवं सचिव बशरुल हक मंसूरी सहित अन्य जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, मनरेगा में हाजिरी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को रोका जाए और संबंधित कार्डधारकों की जांच कराई जाए।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि अब भी कार्रवाई नहीं होती है तो वे जनपद कार्यालय एवं जिला स्तर पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। पंचायत में हो रहे इस तरह के गबन से शासन की योजनाओं का उद्देश्य ही समाप्त हो रहा है, जिससे ग्रामीण विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर mp
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post