कचानारी जनसंवाद में जनता ने खोला दर्द का पिटारा, जल जीवन मिशन और क्षतिग्रस्त पुलों पर जताई नाराज़गी।

 कचानारी जनसंवाद में जनता ने खोला दर्द का पिटारा, जल जीवन मिशन और क्षतिग्रस्त पुलों पर जताई नाराज़गी।

सिलौंडी, लालपुर, नेगाई, डाला समेत कई गांवों की समस्याएं उजागर, अधिकारियों ने दिए त्वरित निराकरण के निर्देश।

ढीमरखेड़ा,ग्रामीण खबर mp:

कटनी जिले की जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत कचानारी में बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, जनपद पंचायत अध्यक्ष, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।

इस जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों ने न सिर्फ अपनी वर्षों पुरानी समस्याओं को खुलकर सामने रखा, बल्कि वर्तमान में जारी सरकारी योजनाओं के अधूरे कार्यों व निम्न गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए। विशेष रूप से जल जीवन मिशन, अवैध शराब कारोबार, क्षतिग्रस्त पुल, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमित शासकीय भूमि और कीचड़ भरे मार्ग जैसी समस्याओं ने कार्यक्रम की दिशा तय की।

जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने जनसंवाद को संबोधित करते हुए क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कई गांवों में पानी की लाइनें बिछाई गई हैं, लेकिन या तो नल कनेक्शन चालू नहीं हुए या फिर घटिया निर्माण के कारण पानी सप्लाई बाधित है। उन्होंने सीईओ से सभी संबंधित ग्रामों में जांच दल भेजने की मांग की ताकि जिम्मेदार ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।

साथ ही उन्होंने अवैध शराब दुकानों की ओर प्रशासन का ध्यान खींचते हुए कहा कि यह सामाजिक बुराई गांवों में युवाओं को खोखला कर रही है। उन्होंने इन अवैध दुकानों पर तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि शासन की नीतियों के अनुरूप शराब मुक्त गांव बनाना हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए।

ग्राम पंचायत सिलौंडी और नेगाई के प्रतिनिधियों ने जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों को लेकर जनसंवाद में आवाज़ उठाई। सरपंच मीना मोहन बागरी ने लालपुर पुल की समस्या को प्रमुखता से उठाया और कहा कि तीन साल से अधिक समय से यह पुल जर्जर अवस्था में है, लेकिन आज तक इसके पुनर्निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

उन्होंने बताया कि पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण लालपुर, संगवा और डाला गांव के सैकड़ों नागरिकों को रोज़ आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों को गोपालपुर हायर सेकेंडरी स्कूल जाने के लिए 10 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। बीमार, वृद्ध, किसान और मजदूर सभी वर्ग इस समस्या से त्रस्त हैं। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि पुल निर्माण कार्य को तत्काल प्राथमिकता में लिया जाए।

सिलौंडी के उपसरपंच राहुल राय ने गांव की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की समस्या बताई और कहा कि रात्रि में अंधेरे के कारण राहगीरों और महिलाओं को असुरक्षा की भावना होती है। साथ ही उन्होंने सहकारी समिति से बसेहरा मार्ग में हो रहे कीचड़ की स्थिति का वर्णन करते हुए कहा कि यह मार्ग किसानों के लिए प्रमुख रास्ता है, जो बारिश में और भी अधिक दुर्गम हो जाता है। उन्होंने सड़क की मरम्मत और ड्रेनेज व्यवस्था की मांग की।

नेगाई निवासी शिवा नामदेव ने ग्राम की लगभग 250 एकड़ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की गंभीर समस्या को उठाया। उन्होंने बताया कि यह भूमि पंचायत व राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है, लेकिन उस पर अवैध कब्जे होने से विकास कार्यों में रुकावट आ रही है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई कर भूमि को मुक्त कराने की मांग रखी।

जनसंवाद कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे के साथ जनपद सीईओ, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी, बीईओ, बिजली विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उपस्थित अधिकारियों ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

जनसंवाद में ग्रामीणों की भागीदारी से यह स्पष्ट हुआ कि जनता अब अपने अधिकारों को लेकर सजग हो रही है। वर्षों से उपेक्षित समस्याओं को मंच पर खुलकर उठाया गया और प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित की गई। इस कार्यक्रम से न सिर्फ एक नई जागरूकता की लहर देखने को मिली बल्कि यह संदेश भी गया कि जब जनता और प्रशासन आमने-सामने होते हैं, तो समाधान की दिशा अपने आप स्पष्ट हो जाती है।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp

संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post