जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम ख़िरवा में जनअभियान परिषद ग्रामवासियों ने किया श्रमदान।

 जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम ख़िरवा में जनअभियान परिषद  ग्रामवासियों ने किया श्रमदान।

संगोष्ठी के साथ जल के संचयन हेतु लिया शपथ।

रीठी,ग्रामीण खबर mp:

मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखंड रीठी के सेक्टर क्रमांक 3, देवगांव में आज रीठी विकासखंड के  पंचायत हरद्वारा के ख़िरवा टोला में नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कुदरी व ग्राम ख़िरवा समाजसेवियों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के परामर्शदाताओं व मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र/छात्राओ ने उपस्थित होकर सहयोग किया। सर्वप्रथम संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें परामर्शदाताओं ने विचार रखते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “जल गंगा सवंर्धन अभियान” 30 मार्च से प्रारंभ किया गया है जो कि 30 जून तक संचालित होगा। यह अभियान जन-जन के जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण अभियान है। आगामी तीन माह तक जल गंगा संवर्धन अभियान सतत चलेगा। अभियान के अंतर्गत जहां एक ओर नये तालाब बनाये जायेंगे, वहीं दूसरी ओर पुराने तालाबों, बावड़ियों और कुँओं का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। साथ ही वृक्षारोपण भी किया जा रहा है। नदियों को साफ-स्वच्छ एवं जल एकत्रित करने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। वहीं अरविंद परामर्शदाताअरुण तिवारी द्वारा ग्रामीणों को बताया कि इस अभियान में कुआं, तालाब, नाला की सफाई व हैंडपंप के पास सोख्ता निर्माण करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अभियान अंतर्गत साफ-सफाई भी की जा रही है व क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर बढ़ाने हेतु तालाब निर्माण के साथ ही तालाबों और कुओं के गहरीकरण के कार्य किए जा रहे है, जिससे वर्षा के दौरान जल संग्रहण हो सकेगा एवं भूमिगत जल स्तर में भी वृद्धि होगी, इसके साथ ही नाला गहरीकरण, विस्तारीकरण, चेकडैम निर्माण तथा पुराने सोकपिट में रेट्रोफिटिंग कार्य संचालित है। बरसात के पानी का संरक्षण वर्तमान समय की आवश्यकता है यह भू-जल स्तर वृद्धि में सहायक सिद्ध होगा जिसमे शासन के साथ मिलकर जनसहयोग किया जा रहा है व लोगों को इस अभियान में जुड़कर सहभागिता करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, जिसमें ख़िरवा के शिव मंदिर के पास स्थित सार्वजनिक तालाब के घाट की सफाई व तालाब गहरीकरण में श्रमदान किया गया एवं कार्यक्रम के पश्चात मंदिर परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के स्थित जलस्त्रोतों को संरक्षित करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई व जल के संरक्षण के लिए सभी को शपथ दिलाई गई। जिसमें ग्राम केरोजगार सहायक श्री संदीप राय, राजेश बर्मन, गोकुल कुशवाहा, महेंद्र आदिवासी, भूरा आदिवासी, इमरत यादव, रामकुमार यादव, जितेंद्र यादव, रामचरण राय, बबलू चौधरी,राजेश आदिवासी उपस्थित रहे। साथ ही परामर्शदाता गोवर्धन रजक, शरद यादव,रूपा बर्मन, भावना सिंह ने सहयोग प्रदान किया।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post