बाढ़ प्रभावित सड़कों और पुल के पुनर्निर्माण को लेकर बड़वारा विधायक ने मंत्री राकेश सिंह से की मांग।
क्षेत्रीय दौरे के बाद सौंपा पत्र, जर्जर सड़कों और क्षतिग्रस्त पुल को लेकर ग्रामीणों की समस्या मंत्री तक पहुंचाई,आवागमन सुगम बनाने हेतु शीघ्र कार्रवाई की अपील।
सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP:
बड़वारा विधानसभा क्षेत्र की सड़कों और पुलों की बदहाल स्थिति को लेकर विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह से उनके निवास पर मुलाकात कर सड़क और पुल निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगें रखीं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी, मंडल उपाध्यक्ष राकेश दुबे (सोनू) और योगेंद्र सिंह ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे।
विधायक सिंह ने मंत्री राकेश सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि वर्ष 2024 की भीषण बाढ़ ने बड़वारा विधानसभा के 17 गांवों की सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी थीं। इन गांवों में आज भी लोगों को आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की उपज बाजार तक नहीं पहुंच पा रही और विद्यार्थियों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने 17 गांवों की सड़कों का शीघ्र पुनर्निर्माण कराने की मांग रखी।
इसके साथ ही विधायक ने ग्राम सुनतरा से दशरमन मार्ग और सिलौंडी से अम्हेटा मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कराने की आवश्यकता बताई। क्षेत्रीय दौरे के दौरान मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी ने विधायक को इन दोनों मार्गों की जर्जर हालत से अवगत कराते हुए कहा था कि सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को बारिश और गर्मी दोनों ही मौसम में आवागमन में बेहद कठिनाई होती है। मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में समस्या आती है। ऐसे में इन मार्गों का निर्माण लोगों के जीवन से जुड़ा विषय है।
इसी क्रम में सिलौंडी से नेगाईं जाने वाले क्षतिग्रस्त पुल का मुद्दा भी विधायक ने प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि यह पुल अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इस पुल के स्थान पर नवीन पुल का शीघ्र निर्माण न केवल आवश्यक है बल्कि यह ग्रामीणों की सुरक्षा और सुविधा दोनों से जुड़ा मुद्दा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि इन सड़कों और पुल का निर्माण जल्द होता है तो क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा, व्यापार और कृषि कार्यों को बढ़ावा मिलेगा तथा विकास की गति भी तेज होगी।
विधायक सिंह ने मंत्री से आग्रह किया कि जनहित से जुड़े इन निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र मंजूरी दी जाए, ताकि लंबे समय से परेशान हो रहे ग्रामीणों को राहत मिल सके। मंत्री राकेश सिंह ने ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया कि विषय को गंभीरता से लिया जाएगा और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी
संपर्क:9977110734