सिहोरा अंचल में जन्माष्टमी पर धूमधाम,मटकी फोड़ और शोभायात्रा बनी आकर्षण।
घुघरी से निकली यादव समाज की विशाल शोभायात्रा, विधायक संतोष बरकड़े सहित अनेक समाजसेवियों ने किया स्वागत।
सिहोरा,ग्रामीण खबर MP:
सिहोरा तहसील के अंतर्गत गोसलपुर सहित संपूर्ण ग्रामीण अंचल में जन्माष्टमी पर्व का उल्लास देखते ही बन रहा था। नगर और गांवों में सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने भजन-कीर्तन और सजावट में सक्रिय भागीदारी निभाई, वहीं युवाओं ने जगह-जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। बच्चों और युवाओं ने टोली बनाकर श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन किया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
गोसलपुर नगर के निकटवर्ती घुघरी ग्राम में यादव समाज द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी जन्माष्टमी पर्व पर भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा घुघरी से प्रारंभ होकर शांतिनगर, कछपुरा, खिन्नी तिराहा, गोसलपुर और झंडा बाजार से होकर गुजरी। यात्रा के दौरान मार्ग में जगह-जगह नागरिकों ने स्वागत द्वार बनाकर श्रद्धा और भक्ति से शोभायात्रा का अभिनंदन किया।
भगवान श्री राधा-कृष्ण की जीवंत झांकी इस यात्रा का मुख्य आकर्षण रही। घोड़े, बैंड-बाजे और सुसज्जित रथ पर सवार भगवान की प्रतिमाओं के दर्शन करने श्रद्धालु उमड़ पड़े। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर भगवान का पूजन-अर्चन किया। झांकी के साथ भजन मंडलियों की मधुर धुनों ने वातावरण को दिव्य बना दिया।
इस अवसर पर सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े ने भी उपस्थित होकर शोभायात्रा का स्वागत किया और यादव समाज के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एकजुट करने और परंपराओं को जीवित रखने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम में लगभग तीन दर्जन गांवों से आए यादव समाज के स्वजातीय बंधु शामिल हुए। इसके साथ ही अनेक सामाजिक संगठन, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। शोभायात्रा में महिला-पुरुष, युवा और बच्चों ने बड़ी संख्या ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पूरे आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट किया बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया। ग्रामीण अंचल में जन्माष्टमी का यह पर्व हर वर्ग और समुदाय के लिए एक ऐसा अवसर बन गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |
संपर्क:9977110734