सिलौंडी के मुख्य मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण से बिगड़ी व्यवस्था, राहगीरों को हो रही भारी परेशानी।
सिलौंडी में सड़क पर खड़े वाहन और दुकानों की भरमार से आमजन बेहाल, दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ी।
सिलौंडी,ग्रामीण खबर mp:
ग्राम सिलौंडी का मुख्य मार्ग इन दिनों अस्थाई अतिक्रमण की समस्या से बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सड़क पर खड़े निजी और व्यावसायिक वाहनों के साथ-साथ दुकानदारों द्वारा सड़क पर फैलाए गए सामान के कारण राहगीरों का चलना मुश्किल होता जा रहा है। यह स्थिति न केवल नागरिकों को असुविधा पहुँचा रही है, बल्कि दुर्घटनाओं के खतरे को भी लगातार बढ़ा रही है।
स्थानीय निवासियों और दुकानदारों की लापरवाही के कारण मुख्य मार्ग पर लगातार यातायात बाधित हो रहा है। सड़क पर खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहन, ठेले और अस्थाई दुकानों के कारण जगह बेहद सीमित हो गई है, जिससे पैदल चलने वालों को भी रास्ता नहीं मिल पाता। राहगीरों को रोजाना जाम, धूल और अव्यवस्था से जूझना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत सिलौंडी ने इस समस्या को लेकर पहले भी मुनादी करवाई थी, जिसमें मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े न करने और दुकानदारी का सामान सड़क पर न फैलाने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद, कई लोग निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। पंचायत की अपील को नजरअंदाज करते हुए कुछ व्यापारी अपनी दुकानों का दायरा सड़क तक बढ़ा रहे हैं, जिससे मार्ग की चौड़ाई घटकर संकरी हो गई है और वाहनों के लिए जगह नहीं बचती।
सड़क पर बार-बार लगने वाले जाम से स्कूली बच्चों, वृद्धों और महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने में डरते हैं क्योंकि तंग सड़क और अव्यवस्थित ट्रैफिक के कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब तक प्रशासन सख्ती से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं करता, तब तक इस समस्या का स्थायी समाधान संभव नहीं है। कई लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत द्वारा मुनादी के बाद भी कोई निरंतर निगरानी या दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई, जिससे लोग लापरवाह बने हुए हैं।
ग्राम के बुजुर्गों और जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि वह तत्काल प्रभाव से निरीक्षण कर अस्थाई अतिक्रमण को हटवाए, सड़क पर पार्किंग निषेध क्षेत्र बनाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त जुर्माना लगाए।
यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में यह अराजकता और दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन सकती है। एक साफ, व्यवस्थित और सुरक्षित गांव की कल्पना तभी साकार हो सकती है जब सभी नागरिक नियमों का पालन करें और प्रशासन सतर्क होकर जिम्मेदारी निभाए।