साथी वकील मुकेश रघुवंशी बासौदा के अपहरण से नाराज वकीलों ने आज नही किया न्यायलीय कार्य
विदिशा:-नटेरन अभिभाषक संघ के एडवोकेट विनोद कुशवाह ने बताया कि गत दिवस बासौदा के वकील मुकेश रघुवंशी के अपहरण की घटना से नाराज होकर आज अभिभाषक संघ नटेरन द्वारा एडवोकेट मुकेश रघुवंशी बासौदा के अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार आनंद जैन को सौंपा गया जिसमें आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई तथा मामले उच्च स्तरीय जांच की जाकर अपराध में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर कठौर कार्यवाही की जावे । तथा वकीलों के साथ आयदिन हो रही इन घटनाओं का संज्ञान लेकर अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग भी ज्ञापन में की गई। तथा उक्त घटना के विरोध में आज सभी अभिभाषक गण अपने न्यायलीय कार्य से विरत रहे । इस दौरान अभिभाषक,लक्ष्मीनारायण तिवारी हुकुमचंद भावसार, नवलकिशोर सैनी,काशीराम जाट, हरगोविंद किरार, संजय जैन,घनश्याम शर्मा ,विनोद कुशवाहा टीकम सिंह जाटवआदि अभिभाषक्गण उपस्थित रहे।