कलेक्टर अंशुल गुप्ता की संवेदनशील पहल से विदिशा के गंभीर मरीज को मिला जीवनदान,एअर एम्बुलेंस से नागपुर भेजा गया।
गंभीर बीमारी से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्र के मरीज को शासन स्तर पर मिली तत्काल मदद, एअर एम्बुलेंस से नागपुर रेफर कर कराया गया उच्चस्तरीय उपचार।
विदिशा,ग्रामीण खबर MP:
विदिशा जिले में पहली बार एक गंभीर रूप से बीमार मरीज को शासन स्तर पर त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करते हुए एअर एम्बुलेंस के माध्यम से नागपुर भेजा गया। यह सराहनीय कार्य कलेक्टर अंशुल गुप्ता की मानवीय पहल और प्रशासनिक तत्परता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इस प्रयास के चलते एक ग्रामीण मरीज को समय पर उन्नत चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकी, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मानोरा, तहसील ग्यारसपुर निवासी सुरेन्द्र लोधी (उम्र 45 वर्ष) पिछले कुछ समय से फेफड़ों और मस्तिष्क से संबंधित गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। उनका उपचार भोपाल के बंसल अस्पताल में चल रहा था। तीन मई को उनके परिजनों द्वारा शासन को तत्काल उपचार हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस आवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए शासन द्वारा मरीज को नागपुर स्थानांतरित करने की अनुमति प्रदान की गई। अनुमति मिलते ही एअर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई और सुरेन्द्र लोधी को सुरक्षित रूप से नागपुर भेजा गया।
यह विदिशा जिले के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी मरीज को एअर एम्बुलेंस की सहायता से राज्य के बाहर उपचार हेतु भेजा गया हो। इस समूची प्रक्रिया में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विदिशा तथा उनकी टीम की भूमिका विशेष उल्लेखनीय रही। उन्होंने अवकाश के दिन भी सक्रिय रहकर समन्वय किया और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं।
इस घटना ने न केवल जिला प्रशासन की संवेदनशीलता और तत्परता को उजागर किया है, बल्कि यह भी सिद्ध किया है कि शासन की योजनाएं वास्तव में जरूरतमंदों तक पहुंच रही हैं। यह पहल विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन मरीजों के लिए आशा की किरण है, जिन्हें समय पर और सुलभ रूप से जीवन रक्षक सेवाओं की आवश्यकता होती है।