आदिवासी नाबालिग बालिकाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म पर कटनी मैं उग्र जनआक्रोश,कांग्रेस का तीव्र विरोध प्रदर्शन।
पीड़ितों को 1 करोड़ मुआवज़ा, स्पेशल टास्क फोर्स गठन और परिवारों की सुरक्षा की मांग; राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।
कटनी, ग्रामीण खबर mp:
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के हट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुगलाई में 7 युवकों द्वारा 4 मासूम आदिवासी नाबालिग बालिकाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घृणित घटना के विरोध में जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और अन्य संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से कटनी में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस घटना ने न केवल मानवता को शर्मसार किया है, बल्कि राज्य की कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कांग्रेसजनों ने घटना के विरोध में एकजुट होकर कटनी में प्रदर्शन किया और पीड़ित बालिकाओं को न्याय दिलाने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सौंपा। यह ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया को सौंपा गया। आंदोलन का नेतृत्व जिला आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओमकार सिंह तेकाम ने किया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान, जिला शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष राजा जगवानी, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंशु मिश्रा, बड़वारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास निगम, NSUI जिलाध्यक्ष शुभम मिश्रा, जिला कांग्रेस सचिव रॉबिन पीटर, जिला सद्भावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष जॉर्ज डेविड सहित दर्जनों वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने घटना की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह केवल आदिवासी समाज के खिलाफ अपराध नहीं है, बल्कि पूरे समाज के लिए एक शर्मनाक और चिंताजनक विषय है। उन्होंने मांग की कि इस मामले की सुनवाई विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए ताकि पीड़ित बच्चियों को शीघ्र न्याय मिले। साथ ही, अनुभवी लोक अभियोजक की नियुक्ति, पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, पीड़ितों और उनके परिजनों की सुरक्षा हेतु गांव में स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना, और आदिवासी व दलित महिलाओं पर हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु राज्य स्तर पर एक स्पेशल टास्क फोर्स गठित करने की मांग प्रमुख रूप से की गई।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि शासन-प्रशासन द्वारा समय पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो यह आंदोलन जिले से निकलकर प्रदेशव्यापी रूप ले सकता है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए, अन्यथा जनआक्रोश और भी उग्र रूप ले सकता है।
प्रदर्शन में विशेष रूप से जिला कांग्रेस प्रवक्ता जमशेद अंसारी, शैलेश जायसवाल, जिला कांग्रेस सद्भावना महामंत्री एडवर्ड प्रिंस, अंशुल राजपूत, शिवचरण चौधरी, राघवेंद्र सिंह, अवध लाल यादव, विकास दुबे, सूरज सिंह राजपूत, अमित चौधरी, राम अवध गुड्डू राय, किरण यादव, विजय चौधरी, नीरज अहिरवार, गगन राजपूत, सोनू यादव, शरद खटीक और गुड्डू राय समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस प्रदर्शन ने न केवल प्रशासन को चेताया है, बल्कि पूरे राज्य को यह संदेश दिया है कि आदिवासी और दलित समाज के साथ अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से खड़ी है।