अब 16 अगस्त तक किसान करा सकेंगे फसलों का बीमा

 अब 16 अगस्त तक किसान करा सकेंगे फसलों का बीमा

फसलों के बीमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

कटनी:-खरीफ मौसम 2024 में कटनी जिले के अन्तर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत किसान अपनी फसलों को प्राकृतिक प्रकोप से होने वाले नुकसान की छति पूर्ति भरपाई के लिए तिथि बढ़ाकर अब 16 अगस्त 2024 की गई है।

उप संचालक कृषि मनीष मिश्रा ने बताया कि जिले स्तर पर उड़द, मूंग फसल, जिसका पूरे जिले के समस्त किसान फसल बीमा करा सकते है। जिले की समस्त तहसीलों में पटवारी हल्का स्तर पर जो जिले के लिए अधिसूचित पटवारी हल्का है उनमें धान असिंचित एवं अरहर फसल को शामिल किया गया है। खरीफ फसल में जिले में लागू ऋण मान सीमा प्रति हैक्टेयर लागत का किसानों  को फसल बीमा कराने के लिए 2 प्रतिशत प्रीमियम राशि फसल बीमा कंपनी को देय होगी। अऋणी किसान 2 प्रतिशत राशि जमा कर किसी भी निजी सायवर सेंटर, सीएससी सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, स्वयं अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से अपनी फसलों का बीमा 16 अगस्त तक करा सकते है।


            चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
         मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post