जनसुनवाई कार्यक्रम में 66 आवेदन प्राप्त हुए-कलेक्टर ने मौके पर 42 आवेदनों का निराकरण कराया
विदिशा:-कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने स्वयं आवेदकों से रू-ब-रू होकर उनकी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं को सुनने के उपरांत निराकरण की पहल की है। आज संपन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में 66 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया था।
कलेक्टर श्री वैद्य ने स्वयं अपनी उपस्थिति में 42 आवेदकों की समस्याओं का निराकरण कराया है। कलेक्ट्रेट के भू-तल स्थित सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर के अलावा संयुक्त कलेक्टर विनीत तिवारी,निकिता तिवारी मोहिनी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटोलिया तथा जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ पंकज जैन के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पंक्तिबध्द-रो में बैठकर आवेदनों से प्राप्त विभागीय आवेदनों के निराकरण की पहल की है।
अपर कलेक्टर श्री डामोर ने लंबित आवेदनों के निराकरण पर हुई कार्यवाही की समुचित जानकारी जन आकांक्षा पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश विभाग संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को दिए गए है ।