जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने कलेक्टर और एसपी से की मुलाकात।

 जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने कलेक्टर और एसपी से की मुलाकात।

नवरात्र में मां वीरासन देवी मंदिर व चल समारोहों हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की मांग।

सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP।

सिलौंडी क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति कविता पंकज राय ने नवरात्र पर्व को शांतिपूर्ण,सुरक्षित और भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु प्रशासनिक स्तर पर सक्रिय पहल की है। इसी कड़ी में उन्होंने कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी से सौजन्य मुलाकात कर पत्र सौंपा, जिसमें मां वीरासन देवी मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

उन्होंने बताया कि मां वीरासन देवी मंदिर में प्रतिवर्ष नवरात्र पर्व पर विशाल भंडारा और देवी जागरण का आयोजन होता है, जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित प्रदेश और अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस वर्ष भी 29 सितंबर 2025 को होने वाले आयोजन में भक्तों की भारी आमद की संभावना है। ऐसे में मंदिर प्रांगण से लेकर मुख्य मार्गों तक प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, पार्किंग और भीड़ प्रबंधन जैसे विषयों पर प्रशासन का विशेष ध्यान आवश्यक है।

कविता पंकज राय ने कटनी पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात कर मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की। उन्होंने कहा कि मां वीरासन देवी मंदिर में देवी जागरण के दौरान रात्रि में हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहेंगे, इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती जरूरी है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सिलौंडी, दशरमन, कछार गांव और मुरवारी में चल समारोहों के दौरान अधिक संख्या में प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं। इस वजह से जुलूस के समय मार्ग सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल अनिवार्य है।

उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि 29 सितंबर को मां वीरासन देवी मंदिर में आयोजित होने वाले भव्य जागरण में देश-प्रदेश के ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते हैं। इस वर्ष प्रसिद्ध भजन गायक संजो बघेल अपनी सुरीली आवाज से श्रद्धालुओं को मां की भक्ति में भाव-विभोर करेंगी। रात्रि भर चलने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बुजुर्ग भक्त शामिल होंगे, जिसके कारण संपूर्ण आयोजन स्थल पर चौकसी और व्यवस्था का होना जरूरी है।

जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि हर वर्ष मां वीरासन देवी मंदिर में नवरात्र पर्व के दौरान भव्य आयोजन उनकी पहल से होते आ रहे हैं। विशाल भंडारा और देवी जागरण का यह आयोजन धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक परंपरा को भी मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रशासन और पुलिस विभाग आवश्यक सहयोग प्रदान कर भक्तों की आस्था और श्रद्धा को सुरक्षित वातावरण देंगे।

उन्होंने ग्रामवासियों और भक्तों से भी अपील की कि नवरात्र पर्व को शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्ण ढंग से मनाने में सहयोग दें। स्वच्छता, अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने में हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मां वीरासन देवी की कृपा से यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी सफल होगा और भक्तों को भक्ति, आनंद और आध्यात्मिक ऊर्जा की प्राप्ति होगी।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post